Reporttimes.in
Arun Govil: अरुण गोविल को फैंस टीवी के राम के नाम से जानते हैं. उनके किरदार को लोगों ने इतना पसंद किया कि लोग उन्हें राम कहकर पुकारने लगे. आज रामनवमी है. ऐसे में अरुण गोविल ने अपनी वाइफ संग कन्या पूजन किया. सामने आई फोटोज में अभिनेता भक्ति में डूबे दिखाई दे रहे हैं. आप भी देखें उनकी खास फोटोज.
आज पूरा भारत रामनवमी मना रहा है. ऐसे में टीवी के राम ने भी खास अंदाज में भक्ति की. अभिनेता ने अपनी वाइफ संग मिल कन्या पूजन किया. सामने आई फोटोज में वो खुद प्रसाद परोसते दिखाई दे रहे हैं. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छा गई हैं.
नन्ही कन्याओं को अरुण गोविल खुद तिलक करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पीले रंग का कुर्ता पहना है. लोगों को उनका भक्ति वाला अंदाज बहुत पसंद आ रहा ह
अरुण गोविल कन्या पूजन में पूड़ी-हलवा परोस कर नन्ही कन्याओं की भक्ति करते दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का पटका भी पहना है. पूजा-पाठ के लिए वो हमेशा आगे रहते हैं.