Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमध्यप्रदेशराजनीतिशुभारंभस्वागत

PM नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को आयेंगे उज्जैन, PM ऑफिस ने दी हरी झंडी

REPORT TIMES

देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में उजैन दौरे पर आयेंगे .प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को मध्यप्रदेश के उज्जैन आएंगे। वे महाकाल परिसर के विस्तारीकरण के तहत बन रहे महाकाल कॉरिडर का लोकार्पण करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनके आने की हरी झंडी दे दी है। राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कारिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। एक माह में पीएम मोदी का यह दूसरा मध्यप्रदेश दौरा है।

इससे पहले वे अपने जन्म दिवस 17 सितंबर को श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क आए थे, जहां उन्होंने चीता प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी।राज्य सरकार की ओर से अधिकृत जानकारी में बताया गया है कि पीएम आफिस से प्रधानमंत्री के आने का कार्यक्रम तय हो गया है, वे 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे।इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उज्जैन में ही हैं। वे तैयारियों का जायजा लेने गए हैं। वे महाकाल कॉरिडोर की मॉनिटरिंग करेंगे और पीएम मोदी के दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

Related posts

70 लाख से अधिक कीमत की शराब से भरा ट्रक पकड़ा

Report Times

खाटूश्याम जा रहा यूपी का परिवार हादसे का शिकार, मां और 2 बेटों की मौत; कार-ट्रक की टक्कर से हुआ हादसा

Report Times

त्रिपुरा विधानसभा में हंगामा, विधायकों ने टेबल पर चढ़कर किया प्रदर्शन, हुई धक्का-मुक्की

Report Times

Leave a Comment