Report Times
ताजा खबरेंटॉप न्यूज़

Vande Bharat के यात्रियों के लिए आया बड़ा अपडेट, अब मिलेगा केवल आधा लीटर पानी, जानें रेलवे ने क्या बतायी वजह

Reporttimes.in

Advertisement

Vande Bharat: अगर आप भी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या ट्रैवल करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरुरी है. अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी का बोतल दिया जाएगा. ये जानकारी रेलवे के द्वारा प्रेस रिलीज जारी करके दी गयी है. उत्तर रेलवे ने अपने इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह बतायी है. दरअसल, रेलवे के द्वारा जानकारी दी गयी है कि धरती पर पेयजल अनमोल है. ऐसे में, इसकी बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे ने तय किया है कि सभी वंदे भारत ट्रेन में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर दिया जाएगा. हालांकि, अगर किसी यात्री को जरुरत होगी तो बिना किसी चार्ज के आधा लीटर का एक और बोतल उसे उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement

रेलवे ने क्या कहा?

भारतीय रेलवे के द्वारा कहा गया है कि यात्रा के दौरान अभी यात्रियों को एक लीटर पानी ही दिया जाएगा. मगर, आधा-आधा लीटर के पैक में उन्हें ये उपलब्ध कराया जाएगा. अपने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए रेलवे ने कहा कि कई यात्री ट्रैवलिंग के दौरान केवल आधा पानी ही खर्च करते हैं. इससे पीने के पानी की बर्बादी होती है. दोबारा मांगने पर यात्री को पानी देने से बर्बादी को रोकने में काफी हद तक रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है. समझा जा रहा है कि इसका ज्यादा फायदा ठंड के दिनों में देखने को मिलेगा.

Advertisement
Advertisement

Related posts

ये ट्रेलर है..फिल्म अभी बाकी है, बोले PM मोदी, दशकों तक राजस्थान को कहा गया बीमारू राज्य

Report Times

ये कहां का न्याय ? बुजुर्ग पर टोंक पुलिस की बर्बरता, लाठियों से पीटकर जमीन पर घसीटा

Report Times

Drinks for Summer: तेज गर्मी से न हों परेशान, इन ड्रिंक्स से बुझाएं अपनी प्यास

Report Times

Leave a Comment