Reporttimes.in
Vande Bharat: अगर आप भी वंदे भारत ट्रेन से यात्रा करने वाले हैं या ट्रैवल करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरुरी है. अब ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों को एक लीटर की जगह आधा लीटर पानी का बोतल दिया जाएगा. ये जानकारी रेलवे के द्वारा प्रेस रिलीज जारी करके दी गयी है. उत्तर रेलवे ने अपने इस फैसले के पीछे एक बड़ी वजह बतायी है. दरअसल, रेलवे के द्वारा जानकारी दी गयी है कि धरती पर पेयजल अनमोल है. ऐसे में, इसकी बर्बादी को रोकने के लिए रेलवे ने तय किया है कि सभी वंदे भारत ट्रेन में प्रत्येक यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर दिया जाएगा. हालांकि, अगर किसी यात्री को जरुरत होगी तो बिना किसी चार्ज के आधा लीटर का एक और बोतल उसे उपलब्ध कराया जाएगा.
रेलवे ने क्या कहा?
भारतीय रेलवे के द्वारा कहा गया है कि यात्रा के दौरान अभी यात्रियों को एक लीटर पानी ही दिया जाएगा. मगर, आधा-आधा लीटर के पैक में उन्हें ये उपलब्ध कराया जाएगा. अपने इस फैसले के पीछे की वजह बताते हुए रेलवे ने कहा कि कई यात्री ट्रैवलिंग के दौरान केवल आधा पानी ही खर्च करते हैं. इससे पीने के पानी की बर्बादी होती है. दोबारा मांगने पर यात्री को पानी देने से बर्बादी को रोकने में काफी हद तक रोकने में मदद मिलने की उम्मीद है. समझा जा रहा है कि इसका ज्यादा फायदा ठंड के दिनों में देखने को मिलेगा.