Reporttimes.in
Dance Deewane 4: डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 इन दिनों टीवी पर धूम मचा रहा है. शो में माधुरी दीक्षित नेने और सुनील शेट्टी बतौर जज की भूमिका निभा रहे हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड की हसीना एक्ट्रेस करिश्मा कपूर शिरकत करने वाली है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करिश्मा और माधुरी एक साथ स्टेज पर डांस करती दिखी. ये प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे.
डांस दीवाने 4 में होगा करिश्मा कपूर-माधुरी दीक्षित का डांस फेस-ऑफ
डांस रियलिटी शो डांस दीवाने 4 में इस हफ्ते दर्शकों को करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित को साथ में देखने का मौका मिलेगा. दोनों डीवाज अपने डांस फेस-ऑफ के साथ मंच पर आग लगा देंगी. उनको देखकर लगेगा कि 90 का दशक वापस आ गया है. माधुरी और करिश्मा अपने फिल्म दिल तो पागल है के म्यूजिक पर अपना जादू बिखरेंगी. सुनील शेट्टी उनका डांस देखकर कहते हैं, “तब भी आप दोनों के लिए दिल पागल था, और आज भी दिल पागल है.”