Reporttimes.in
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन अब विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रहीं हैं. जी हां, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने आधिकारिक तौर पर ऐलान कर दिया है कि गांडेय से कल्पना मुर्मू सोरेन ही चुनाव लड़ेंगीं.
कल्पना सोरेन को झामुमो ने अधिकृत रूप से घोषित किया प्रत्याशी
कल्पना सोरेन लगातार गांडेय का दौरा कर रहीं थीं. इससे यह स्पष्ट था कि हेमंत सोरेन की धर्मपत्नी ही यहां से विधानसभा का उपचुनाव लड़ेंगीं, लेकिन उनके नाम की घोषणा अब तक नहीं हुई थी. लेकिन, अब पार्टी ने आधिकारिक रूप से उनको अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गांडेय से दिलीप वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने 29 मार्च को ही उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी थी.