Report Times
GENERAL NEWSटॉप न्यूज़ताजा खबरें

Share Market: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 74450 के पार, निफ्टी भी उछला

Reporttimes.in

Advertisement

Share Market Opening: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे संकेतों और अमेरिकी के जीडीपी के नतीजों के देखते हुए आज बाजार में उठा-पटक देखने को मिल सकता है. हालांकि, प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी में तेज उछाल देखने को मिला. बीएसई सेंसेक्स 75 हजार के पार निकल गया. हालांकि, सुबह 9.20 सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत यानी महज 61.74 अंकों की तेजी के साथ 74,401.18 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी 0.11 प्रतिशत यानी 24.50 अंकों की तेजी साथ 22,594.85 पर था. इस बीच, टेक महिंद्रा के स्टॉक करीब दस प्रतिशत उछल गया है. मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी बरकरार है. अभी बाजार में 2501 कंपनियां कारोबार कर रही है. इसमें 1791 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, 624 कंपनियों के स्टॉक में लाल का निशान देखने को मिल रहा है. 86 कंपनियों के स्टॉक में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है.

Advertisement

कैसा हैं सेंसेक्स और निफ्टी पर कारोबार

बीएसई के तीस शेयरों वाले सेंसेक्स पर 22 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. जबकि, आठ कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर फाइनेंशियल सर्विस में मामूली 44 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा सभी सेक्टरों में हरे का निशान देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा तेजी आईटी में देखने को मिल रहा है. ये सेक्टर 450 अंक चढ़ गया है. कंज्यूमर ड्यूरेबल, मेटल और फॉर्मा सेक्टर में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. निफ्टी पर टेक महिंद्रा, डिविस लैब, हिंडाल्को, टाटा स्टील, बजाज ऑटो और श्रीराम फाइनेंस के स्टॉक टॉप गेनर्स में शामिल हुए हैं. जबकि, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर और ग्रासिम के स्टॉक आज टॉप लूजर्स की श्रेणी में शामिल हुए हैं.

Advertisement
Advertisement

Related posts

मिशन रिपीट के लिए 69 MLA पर ही भरोसा, फिर चलेगा BJP का ‘फॉर्मुला-17?

Report Times

ग्राम विकास अधकारियो ने आज की ‘कलम बंद’ सरपंच आज डालेंगे जयपुर पडाव

Report Times

श्रीरामलीला परिषद की बैठक : 26 सितंबर से शुरु होगी रामलीला, कलाकारों का चयन शुरू

Report Times

Leave a Comment