Report Times
BusinessEntertainmentOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमनोरंजन

जब सैफ अली खान ने उड़ाया था सलमान खान के भाई का मजाक

रिपोर्ट टाइम्स।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान लगभग 30 सालों से इंडस्ट्री में हैं. सैफ का करियर अच्छा चल रहा है लेकिन पिछले दिनों उनके ऊपर एक हमला हुआ जिसके बाद फैंस उनको लेकर चिंता करने लगे. हालांकि, अब सैफ ठीक हैं और रिकवरी कर रहे हैं. सैफ काफी खुश मिजाज इंसान हैं और किसी बात को कहने या उसपर रिएक्ट करने में वो पीछे नहीं रहते हैं. एक शो में जब सलमान खान के भाई अरबाज खान पर कुछ बात हुई तो वहां भी एक्टर हंसे बिना नहीं रहे.

‘द कपिल शर्मा शो’ के एक एपिसोड में सैफ पहुंचे थे. यहां कपिल शर्मा ने ऐसा सवाल किया कि सैफ की हंसी छूट गई. फिर एक्टर ने अपने एक्टर बनने की वजह बताई जो काफी दिलचस्प है.

सैफ अली खान क्यों बने एक्टर?

कपिल शर्मा ने सैफ अली खान से कहा, ‘सलीम खान साहब ने बताया था कि मेरा बेटा अरबाज एक दिन मेरे पास आया थोड़ा कंफ्यूज था. कहता है पापा मैं क्रिकेट खेलूं या सिंगिंग करूं? तो सलीम साहब ने कहा तुम क्रिकेट खेलो, कहते हैं आपने मुझे क्रिकेट खेलते देखा है? तो सलीम साहब कहते हैं-नहीं मैंने तुम्हे सिंगिंग करते देखा है.’ कपिल की इस बात पर सैफ ठहाके लगाकर हंसने लगे थे. अब कपिल ने सैफ से सवाल किया, ‘सर आपके पास दो ऑप्शन थे, या तो आप नवाब पटौदी साहब अपने पिता जी की तरह क्रिकेटर बन सकते थे, मां आपकी लेजेंड्री एक्ट्रेस हैं. तो क्या शर्मिला जी ने आपको क्रिकेट खेलते देखा था? आई मीन, आपका फर्स्ट लव शुरू से एक्टिंग था सर?’

कपिल के सवाल पर सैफ फिर से हंसे और उन्होंने कहा, ‘ऐसा कहते हैं कि मुझे मेरी मां से उनकी एक्टिंग एबिलिटी मिली यानी एक्टिंग मेरे अंदर जेनेटकली वहां से आई. क्रिकेट में मेंटल फोकस की जरूरत होती है जो मेरे पास कभी नहीं थी तो मेंटली मुझे क्रिकेट सूट नहीं किया. मुझे एक्टिंग करने में बहुत मजा आता है और मुझे लगता है कि मैंने सही डिसीजन लिया. रही बात अरबाज की तो जब सलमान से मिलूंगा तो पूछ लूंगा कि वो (अरबाज) सिंगर बने या क्रिकेटर.’ इसपर कपिल ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘नहीं सर, रहने दीजिए ये तो हम लोगों के बीच की बात है, भाईजान को क्यों इनवॉल्व करना.’

सैफ अली खान का एक्टिंग करियर

22 की उम्र में सैफ अली खान ने फिल्म परंपरा (1992) से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. लेकिन सैफ की पहली हिट फिल्म ये दिल्लगी (1994) थी और पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994) थी. इसके बाद सैफ ने ‘दिल चाहता है’, ‘कल हो ना हो’, ‘हम तुम’, ‘रेस’, ‘रेस 2’, ‘लव आज कल’, ‘कॉकटेल’ और ‘तानहाजी’ जैसी सफल फिल्मों में काम किया है.

Related posts

‘विपक्ष कुछ भी कर ले, आएंगे तो मोदी ही’, BJP को हर राज्य में चाहिए बस गडकरी या योगी

Report Times

चिड़ावा एसडीएम ने किया सरकारी अस्पताल का औचक निरीक्षण  सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करते हुए एसडीएम

Report Times

भारत-इंग्लैंड के बीच आज होगा पहला टी20 मैच, सोनी सिक्स व टेन 3 पर रात 10.30 बजे से

Report Times

Leave a Comment