REPORT TIMES
बुहाना। कुहाड़वास गांव के किसान दयानंद के खेत में बने मकान के पास छप्पर में बिजली विभाग के तार में स्पार्किंग होने से आग लग गई । आग लगी देख किसान दयानंद , उनकी पत्नी तथा बेटा मंजीत पशुओं को बाहर निकालने के दौड़ कर आए, मगर ज़्यादा आग होने से झुलस गए। छप्पर में बंधी चार भैंस व एक गाय जलकर मर गई और अंदर रखा हुआ सारा सामान, अनाज जलकर राख हो गया। तीनों घायलों को बुहाना अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर झुंझुनूं रैफर कर दिया गया ।
घटना का पता लगने पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश गजराज, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सोनू सौहली, पूर्व सरपंच कामराज सहित ग्रामीण जन मौके पर पहुंचे।
उपखंड अधिकारी हेमंत कुमार, बुहाना तहसीलदार धीरेन्द्र, DSP व थाना अधिकारी बुहाना भी मौके पर पहुंचे और किसान के नुक़सान का आंकलन किया । विद्युत विभाग के सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता ने भी मौके पर जाकर रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजी। सतीश गजराज ने मौजूद अधिकारी – कर्मचारियों को विद्युत विभाग की लापरवाही के लिए चेताया और किसान की हर संभव आर्थिक मदद करने का आग्रह किया ।