ACB Action in Sikar: राजस्थान के रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत ले रहे एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. अब टीम आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी लेने की प्रक्रिया में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को एसीबी की यह कार्रवाई सीकर जिले के फतेहपुर में हुई. जहां उदनसर हलका पटवारी निकिता कुमारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पटवारी से टीम में शामिल लोग पूछताछ कर रहे हैं.
जमीन का विरासत नामांकन भरने के लिए मांगे थे घूस
बताया गया कि सीकर की एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आज फतेहपुर तहसील के उदनसर हलका पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर तहसील के गांव उदनसर में कार्यरत हलका पटवारी निकिता कुमारी को विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3000 रुपए की रिश्वत ले रही थी.
तहसीलदार के चैंबर में चल रही पूछताछ
उदनसर हलका पटवारी निकिता द्वारा विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3 हजार रुपए मांगे गए थे. परिवादी द्वारा एसीबी में इसकी शिकायत देने पर एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए हलका पटवारी को तहसील कार्यालय में से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. फतेहपुर तहसीलदार के चैम्बर में एसीबी द्वारा हलका पटवारी से पूछताछ की जा रही है.
पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाहते थे परिवादी
सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि 3 महीने पहले उसने उदनसर हल्का पटवारी को कागजात देकर पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाह रहे थे. लेकिन पटवारी ने पारिवारिक का काम नहीं किया और रिश्वत की मांग की. कल ऐसी भी की ओर से रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया और आज टीम की ओर से पाउडर लगे 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है.
यह भी पढ़ें – Rain alert: राजस्थान: अगले 5 दिन में बारिश का अलर्ट, 50 KMPH की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी…
यह भी पढ़ें – Air India crew members: एयर इंडिया के 300 क्रू मेंबर्स अचानक छुट्टी पर क्यों गए ? देश भर में 82…