CBI Big action : राजस्थान जल जीवन मिशन में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बिछे भ्रष्टाचार के पाइपों की जांच के लिए सीबीआई की एंट्री होते ही जलदाय विभाग में खलबली मच गई है। आला अफसरों ने मिशन की पेयजल परियोजनाओं में गंभीर अनियमिताएं करने वाले इंजीनियरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है। अनियमिताओं की जांच रिपोर्ट के आधार पर बुधवार को बाडमेर के बालोतरा में ठेकेदारों को पाइप नहीं और बिना भौतिक सत्यापन के करोड़ों रुपए भुगतान करने, लोहे की जगह प्लास्टिक के पाइप बिछाने जैसी गंभीर अनियमताएं करने पर आठ इंजीनियरों को निलंबित कर दिया।
Advertisement
Advertisement
इनमें बालोतरा डिवीजन के अधिशासी अभियंता जेपी गुप्ता, जगदीश सिंह राजपुरोहित, मुकेश मानतवाल, सहायक अभियंता सुनील माथुर, दीपक कुमार सिंह, कनिष्ठ अभियंता रामसिंह मीणा, सार्थ सिंदोलिया और खंड लेखाकार गोपीचंद सैनी है। निलंबित इंजीनियर जलदाय सचिव डॉ समित शर्मा के कार्यालय में उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
Advertisement