Report Times
latestOtherटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशलहादसा

Road accident : राजस्थान में हुआ भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, हाइवे पर लगा जाम

Road accident : जयपुर। राजधानी जयपुर के निकटवर्ती जमवारामगढ़ में दौसा-मनोहरपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। दो एसयूवी गाड़ियों की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही आंधी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। पुलिस के मुताबिक हादसा मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर डागरवाड़ा के पास हुआ। जहां ओवरटेक करने के चक्कर में दो एसयूवी गाड़ियों में आमने सामने की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो और एक घायल ने उपचार के लिए ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं, बाकी 6 घायलों को एंबुलेंस की मदद से जयपुर ले जाया गया है। सभी घायलों का जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में उपचार जारी है। जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे
आमने-सामने की भिड़ंत के कारण दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दोनों वाहनों में सवार घायल भी बुरी तरह फंस गए। जिन्हें पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, पुलिस को शवों को निकालने में भी काफी परेशानी हुई। आंधी थाना पुलिस ने मृतकों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया है। वहीं, घायलों गो निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से सभी घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया।
हादसे के बाद हाइवे पर लगा जाम
इधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया। इसके बाद यातायात फिर से शुरू हुआ।

Related posts

कांस्टेबल के 52,699 पदों के लिए इस डेट से शुरू हो सकता है आवेदन, जानें लेटेस्ट अपडेट

Report Times

भारत में स्लीपर सेल को एक्टिव कर रहा ISI, अमृतसर SSOC ने बरामद किए रॉकेट-ग्रेनेड

Report Times

गुजरात में मिली जयपुर से लापता पूर्व मंत्री की बेटी, 2 दिन बाद राजस्थान पुलिस को सफलता

Report Times

Leave a Comment