Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

एम.डी. स्कूल चिड़ावा के रिकॉर्ड 53 विद्यार्थियों ने प्राप्त किये 90 प्रतिशत से अधिक अंक

चिड़ावा। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर की ओर से जारी कक्षा दसवीं  के परीक्षा परिणाम में झुंझुनू रोड़ स्थित एम.डी.ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने अपनी टॉपर देने की परम्परा को कायम रखा। इस परीक्षा परिणाम में 7 विद्यार्थियों ने सर्वाधिक 96 प्रतिशत से अधिक व 53 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय व चिड़ावा क्षेत्र का नाम रोशन किया। इन विद्यार्थियों में अर्पित कटेवा पुत्र अशोक कुमार 98.33 प्रतिशत अंक के साथ टॉपर रहा।
इसी के साथ आशीष यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव 97.83 प्रतिशत, विवेक महला पुत्र अशोक कुमार 97 प्रतिशत, अस्मिता सैनी पुत्री अनिल सैनी 97 प्रतिशत, हितेश पुत्र सज्जन सिंह 96.83 प्रतिशत, करण सैनी पुत्र सुरेन्द्र सैनी 96.33 प्रतिशत, अंजलि पुत्री जगदीश प्रसाद 96 प्रतिशत  आदि प्रमुख रहें। उपर्युक्त 11 विद्यार्थियों में से 8 विद्यार्थी एम.डी.सी.एल. फाउंडेशन बैच के नियमित विद्यार्थी हैं। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व  साफा व तिलकार्चन कर सम्मानित करते हुए डी.जे. की धुन पर जश्न मनाया। इस विजयोत्सव को संबोधित करते हुए चेयरमैन सुनील कुमार डांगी व निदेशिका समित डांगी ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों व समस्त एम.डी. परिवार सदस्यों को शुभकामना देते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए सदैव कर्मशील रहने की शिक्षा दी।
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : पौन घण्टे लगातार बारिश का दौर

Report Times

PM मोदी राजस्थान को देंगे ये बड़ी सौगात, कल करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

Report Times

छात्रसंघ चुनाव को लेकर NSUI का विरोध-प्रदर्शन, पुलिसकर्मियों के साथ धक्कामुक्की के बाद छात्रों ने दी यह चेतावनी

Report Times

Leave a Comment