Report Times
latestOtherकार्रवाईक्राइमजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमेडीकल - हैल्थराजस्थानस्पेशल

Cheated: अस्पताल को तीन महिला कर्मचारियों ने लगाया चूना, 11 लाख का गबन करने के बाद उड़ाया सारा डाटा

Cheated: राजस्थान के डीडवाना (Didwana) जिले के कुचामन सिटी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने अपने ही हॉस्पिटल में 11 लाख रुपये का गबन कर लिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब हॉस्पिटल प्रशासन ने एकाउंट्स का मिलान करवाया, जिसमें सोनोग्राफी जांच सहित कई जांचों का रिकॉर्ड ही नहीं मिला. इस मामले को लेकर मारवाड़ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ओ.पी. बिशु ने हॉस्पिटल की रिसेप्सनिस्ट पूजा, ऋतु शर्मा और कैशियर अनिता के खिलाफ कुचामन सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.

Advertisement

Advertisement

CCTV में पकड़ी गई चोरी

Advertisement

थानाधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार तीनों युवतियों ने मिलीभगत कर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सोनोग्राफी शुल्क, लैब शुल्क, परामर्श शुल्क की कम्प्यूटर डाटा की एंट्रियों में हेर फेर किया और कम्प्यूटर की एंट्रियों को डिलीट करके 11 लाख 23 हजार 16 रुपये का गबन कर लिया. हॉस्पिटल संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें कैशियर अनिता गल्ले में से रुपये निकालकर जेब में रखती हुईं नजर आई.

Advertisement

कंप्यूटर से हटाया डेटा

Advertisement

इसके बाद उन्होंने जब अन्य कैमरों के फुटेज चेक किए और अकाउंट्स का मिलान किया तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई. इसके साथ ही तीनों ने मिलकर सोनोग्राफी जांच के डेटा को कंप्यूटर से नष्ट कर दिया. हालांकि बाद में तीनों ने अपनी गलती लिखित में स्वीकार की और रुपये लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन बाद में तीनों युवतियों ने हॉस्पिटल ही आना बंद कर दिया और रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement

Related posts

एमडीसीएल फाउंडेशन बैच के विद्यार्थी नितेश का हुआ जेईई में चयन

Report Times

‘पति नामर्द तो देवर से संबंध बनाओ’, दुल्हन को ससुरालियों ने जबरन कमरे में किया बंद

Report Times

अशोक गहलोत ही होंगे CM फेस..! कांग्रेस के इंस्टाग्राम पोस्ट से गरमाई सियासत

Report Times

Leave a Comment