Cheated: राजस्थान के डीडवाना (Didwana) जिले के कुचामन सिटी में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने अपने ही हॉस्पिटल में 11 लाख रुपये का गबन कर लिया. मामले का खुलासा तब हुआ, जब हॉस्पिटल प्रशासन ने एकाउंट्स का मिलान करवाया, जिसमें सोनोग्राफी जांच सहित कई जांचों का रिकॉर्ड ही नहीं मिला. इस मामले को लेकर मारवाड़ हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर ओ.पी. बिशु ने हॉस्पिटल की रिसेप्सनिस्ट पूजा, ऋतु शर्मा और कैशियर अनिता के खिलाफ कुचामन सिटी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है.
CCTV में पकड़ी गई चोरी
थानाधिकारी सुरेश कुमार के अनुसार तीनों युवतियों ने मिलीभगत कर अस्पताल में आने वाले मरीजों की सोनोग्राफी शुल्क, लैब शुल्क, परामर्श शुल्क की कम्प्यूटर डाटा की एंट्रियों में हेर फेर किया और कम्प्यूटर की एंट्रियों को डिलीट करके 11 लाख 23 हजार 16 रुपये का गबन कर लिया. हॉस्पिटल संचालक ने जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो उसमें कैशियर अनिता गल्ले में से रुपये निकालकर जेब में रखती हुईं नजर आई.
कंप्यूटर से हटाया डेटा
इसके बाद उन्होंने जब अन्य कैमरों के फुटेज चेक किए और अकाउंट्स का मिलान किया तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई. इसके साथ ही तीनों ने मिलकर सोनोग्राफी जांच के डेटा को कंप्यूटर से नष्ट कर दिया. हालांकि बाद में तीनों ने अपनी गलती लिखित में स्वीकार की और रुपये लौटाने का आश्वासन दिया. लेकिन बाद में तीनों युवतियों ने हॉस्पिटल ही आना बंद कर दिया और रुपये लौटाने से भी इंकार कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.