Report Times
latestOtherpoliticsउत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

यूपी बना अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन सीएम योगी ने सरकार का 8 साल का रिपोर्ट कार्ड किया पेश

रिपोर्ट टाइम्स।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को 8 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सीएम योगी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. सीएम ने इस मौके पर कहा, प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक मार्गदर्शन और विजनरी नेतृत्व में सेवा सुरक्षा सुशासन के 8 साल पूरे हो रहे हैं. सीएम ने आगे कहा, 8 वर्ष की इस शानदार यात्रा में जनता का व्यापक समर्थन हासिल हुआ, इसके लिए उनका आभार.

इसी मौके पर सीएम ने 8 वर्ष का रिपोर्ट कार्ड सभी के सामने रखा. सरकार के 8 साल पूरे होने पर 25,26,27 मार्च को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर सरकार समग्र विकास के कार्यों को लेकर विकास उत्सव के रूप में मनाएगी. इसमें सभी सेक्टर्स के लाभार्थी युवा महिला, उद्यमी सभी के सम्मान के लिए 3 दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से शुरू होंगे.

 

सीएम ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, 8 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की स्थिति क्या थी आप सभी जानते हैं, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर क्या था, यह किसी से छिपा नहीं है. यही प्रदेश है जहां किसान आत्महत्या करते थे, युवा के सामने पहचान का संकट था, इसी प्रदेश में दंगे अराजकता थी. इन्हें उत्तर प्रदेश ने झेला था. प्रदेश वही है, तंत्र वही है, सिर्फ सरकार बदलने से व्यापक बदलाव कैसे होता है, इसको महसूस किया जा रहा है.

 

यूपी बना अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन

सीएम ने आगे कहा, सरकार के कार्यक्रमों का क्रियान्वयन हुआ, उसकी वजह से जो उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य था, वो आज देश की अर्थव्यवस्था के ग्रोथ इंजन के रूप में जाना जा रहा है. आज प्रत्येक सेक्टर में राज्य देश के विकास में ब्रेक थ्रू के रूप में देखा जा रहा है.

कृषि क्षेत्र में हुए बदलाव

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, 2017 के पहले एग्रीकल्चर के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश उपेक्षित था. उत्तर प्रदेश प्राचीन समय से ही कृषि प्रधान रहा, हमारे पास प्रकृति की प्रचुर मात्रा में अवसर थे, हम इसको आगे बढ़ा सकते थे, 2017 के पहले किसान आत्महत्या करता था, कृषि सेक्टर में एक वीरानी छाई हुई थी. आज व्यापक बदलाव हुए कृषि विकास दर 13.5% से अधिक हुई, इससे प्रदेश के जीडीपी में 28% की बढ़ोतरी हुई, इसकी शुरुआत हमारे पहले कैबिनेट ने की थी और 36 हजार करोड़ रु की कर्जमाफी की गई थी.

सीएम ने प्रदेश में हुए विकास को लेकर कहा, पीएम किसान सम्मान योजना सहित हर योजना में धनराशि डीबीटी के जरिए से दी जा रही है, सिंचाई क्षेत्र में व्यापक बढ़ोतरी हुई, वर्षों से सिंचाई परीयोजनाएं लंबित पड़ी थी, हमने इन्हें शुरू किया. आज 8 वर्ष में 23 लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई की सुविधा किसानों को मिली है. सीएम ने कहा, प्रदेश में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना की गई है. 20 नए कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना की गई है. उत्तर प्रदेश इस सेक्टर में एक अलग स्पीड से आगे बढ़ा रहा है.

 

चीनी मिल की स्थापना की गई

उत्तर प्रदेश के 8 वर्षों का रिपोर्ट कार्ड पेश करते हुए सीएम योगी ने कहा, साल 2017 से पहले चीनी उद्योग बंद होने के कगार पर था, आंदोलन होता था, गन्ना किसानों का हजारों करोड़ रुपये बकाया था, चीनी मिलें बंद होती जा रही थी. हमने 3 नई चीनी मिलों की स्थापना की, 6 नई चीनी मिलों का फिर से संचालन किया, 38 मिलो का विस्तार किया. फिलहाल 122 चीनी मिलें काम कर रही हैं.

सीएम ने आगे कहा, 2017 से अब तक 2 लाख 80 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है. पिछली सरकारों के 22 वर्ष के कुल भुगतान से 60 हजार करोड़ से ज्यादा भुगतान हम ने 8 वर्ष में किया है.

Related posts

कान्हा टाइगर रिजर्व में फिर मिला 18 महीने की बाघिन का शव

Report Times

IPL में लगी 20 करोड़ की बोली, ये कप्तान बना इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर

Report Times

जगदीप धनकड़ आज लेंगे उपराष्ट्रपति की शपथ, राष्ट्रपती भवन में होगा शपथ समारोह

Report Times

Leave a Comment