Report Times
Other

Kidney scandal: झुंझुनूं के किडनी कांड के आरोपी डॉ. संजय धनखड़ गिरफ्तार

Kidney scandal: झुंझुनूं, झुंझुनूं जिला मुख्यालय के धनखड़ हॉस्पिटल में हाल ही में लापरवाही का किडनी कांड सामने आया था। पुलिस में मामला दर्ज होने के उपरांत फरार डॉक्टर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक ने जानकरी देते हुए बताया कि मेडिकल कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, गवाहों के बयान और मौका नक्शा के बाद जो चीज सामने आई उसके आधार पर कुछ नई धाराए भी इसमें ऐड की गई।

डॉ संजय धनखड़ गुजरात की तरफ फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने इनको अरेस्ट कर लिया। पुलिस कस्टडी में और पूछताछ कर रहे हैं और उसमें भी कोई नई बात सामने आएगी तो उसमें भी धाराए और ऐड की जाएगी। डॉ धनखड़ के पास कुछ स्टाम्प भी मिले थे। वहीं एस पी ने बताया कि जो किडनी गायब हुई है उसका बायो मेडिकल वेस्ट हुआ है या नहीं हुआ है उसके बारे में पूछताछ की जाएगी। वही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महिला ईद बानो की झुंझुनू के धनखड़ हॉस्पिटल में ऑपरेशन के दौरान संक्रमित किडनी के स्थान पर डॉक्टर संजय धनखड़ द्वारा सही किडनी को निकालने की लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया था। इसके बाद उनके अस्पताल को सीज कर दिया गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर अब उनकी गिरफ्तारी की गई है।

Related posts

चिड़ावा : मावण्डिया की ढाणी में चलाया सफाई अभियान

Report Times

गर्मियों में बनाएं इस खूबसूरत मुल्क जाने का प्लान,

Report Times

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा

Report Times

Leave a Comment