चिड़ावा। क्षेत्र में खरीफ सीजन का आगाज़ होते ही खाद बीज की दुकानों पर भी रौनक दिखाई देने लगी है। बारिश होने के बाद ये रौनक और अधिक दिखाई देगी। क्षेत्र के सभी किसान बिन देर किए बीज की खरीदी के लिए बाजार का रुख करेंगे।
चिड़ावा क्षेत्र के अग्रणी खाद बीज विक्रेता रतेरवाल सीड्स के संचालक कृष्ण शर्मा ने बताया कि बीज खेती का आधार होता है, जिसके चलते किसानों को चाहिए कि वे अपनी मेहनत का पैसा सही जगह लगाए एवं अधिकृत विक्रेता से उच्च गुणवत्ता के बीज बिल सहित खरीदें। सीजन में मुख्यतः बुवाई की जानी वाली फसलों की उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों में निम्न किस्में शामिल हैं.
बाजरा बीज: किंग 888, टाटा धान्या एम.पी 7878, 7288, एम.आर.बी 2228, श्रीराम 8860, 8850, कावेरी 6288, राशि 1827, 1836, 5354, मूंग बीज: किंग सुपर, किंग पावर, किंग नवजीवन, ग्वार बीज: किंग न. 1+, एस.आर.जी 6, रिद्धि-III, उपरोक्त सभी सर्वाधिक पैदावार देने वाली किस्मे है। मूंगफली बीज: किंग 666, किंग चेतक, किंग नीर-20, किंग-111, टी.जी-37 ए, वेस्टर्न-51, अरंडी बीज: वेस्टर्न-6, किंग प्रताप, ये सभी किस्मे कम समय में एवं कम पानी में अधिक पैदावार देती है। कम अवधि कपास बीज किंग मैजिक 444 की खरीदी भी किसान कर सकते हैं जो की 145 दिन की किस्म हैं।