Report Times
Otherचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशप्रदेशराजनीतिराजस्थान

रक्तदान शिविर का आयोजन:637 युवाओं ने किया रक्तदान, पूर्व सरपंच की प्रथम पुण्य स्मृति में आयोजित हुआ शिविर

 चिड़ावा।संजय दाधीच

Advertisement

अरड़ावता के पूर्व सरपंच सुनील कुमार की प्रथम पुण्य स्मृति पर श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम में बतौर अतिथि पिलानी विधायक जेपी चंदेलिया, कांग्रेस नेता सरजीत ओला, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जयसिंह मांठ, उप प्रधान विपिन नूनिया, पंचायत समिति सदस्य उम्मेद धनखड़, चिड़ावा चेयरमैन सुमित्रा सैनी, अरड़ावता सरपंच सुमन सुनील कुमार, पूर्व सरपंच नीतिराज सिंह इस्माइलपुर आदि थे। सभी ने पूर्व सरपंच सुनील कुमार के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके परोपकारी जीवन से सभी को प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

Advertisement

637 युवाओं ने किया रक्तदान
इस दौरान रक्तदान शिविर के दौरान युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। शिविर में 637 युवाओं ने रक्तदान किया। शिविर में रक्त संग्रहण का काम डीएसएम हॉस्पिटल चिड़वा, एस एम एस हॉस्पिटल जयपुर व डॉ. रामपाल ब्लड बैंक चित्रकूट जयपुर की टीम ने किया। आयोजक नरेश राज व टीम सरपंच सुनील कुमार के सदस्यों ने आए हुए रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Advertisement

कार्यक्रम में वर्षा सोमरा, अनुज लांबा , जिप सदस्य अजय भालोठीया , रालोपा मोर्चा जिला अध्यक्ष दिनेश साहरण ,सरजीत चौधरी ,सरपंच विजयपाल भाटीवाड ,हीरेंद्र धनखड़ , तोगड़ा सरपंच संजीव कुमार , सरपंच चरणसिंह,अलीपुर अजीत भाम्बू , सारी सरपंच उम्मेद बराला ,आशीष झाझडि़या ,संपत लमोरिया ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुधींद्र मूड ,युवा कांग्रेस नेता राजेश गोदारा ,सतीश गजराज महेंद्र मोदी , सुनील लांबा ,राजेश दहिया ,एम आर ग्रुप जयपुर से महेश व रमेश चौधरी ,छात्र नेता उत्तम चौधरी, अंकित धायल ,आदित्य पूनिया ,आशीष कुलहरी सीकर , डॉक्टर देवेंद्र चाहर , शिवकरण जानू , सिद्धांत ,कमलदीप गोदारा ,सुमित सुनील कुमार वं आसपास के हजारों की संख्या में गणमान्य लोग युवा शक्तियों महिलाएं उपस्थित रही।

Advertisement
Advertisement

Related posts

राजस्थान के 10 सबसे अमीर विधायक, नंबर-1 के पास 102 करोड़ से अधिक की संपत्ति

Report Times

जारी हुई राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती की कटऑफ, 119 तक पहुंची

Report Times

तीन वन क्षेत्रों में बनाए 70 प्वॉइंट्स; कैमरा ट्रैप से निगरानी

Report Times

Leave a Comment