Students: प्रदेश में सत्र 2023-24 में 73 हजार से अधिक विद्यार्थी विद्यालयों से दूर हो गए। विद्यार्थियों ने विद्यालय छोड़ने का कोई कारण भी नहीं बताया और न ही संबंधित संस्था से टीसी ली। ऐसे विद्यार्थियों का टीसी के अभाव में दूसरे विद्यालय में प्रवेश भी नहीं हुआ। ऐसे में उन्हें खोजने के लिए शिक्षा विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। दरअसल, शिक्षा विभाग ने यू-डाइस (यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन) से प्रदेशभर के सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों से सत्र 2023-24 में शिक्षा से दूर हुए विद्यार्थियों की जानकारी जुटाई। इसमें खुलासा हुआ कि इस सत्र में प्रदेश के 73047 विद्यार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने विद्यालय में आना बंद कर दिया तथा संबंधित संस्था से टीसी भी नहीं ली। इस पर विभाग ने संबंधित अधिकारियों को ऐसे विद्यार्थियों को खोजकर विद्यालयों से जोड़ने के आदेश दिए हैं।
विद्यालय से ऐसे विद्यार्थी हुए दूर
माना जा रहा है कि विद्यालय से दूर हुए विद्यार्थी गरीब, कमजोर तबके, घूमंतू जाति, दूसरे प्रदेश के हो सकते हैं। जिनका विद्यालय में एडमिशन तो करवा दिया गया। जो कि बाद में विद्यालय से दूर हो गए। यदि ऐसा है तो शिक्षा से वंचित हो रहे ऐसे विद्यार्थियों को फिर से जोडऩे में काफी मशक्कत करनी होगी। सूत्रों का कहना है कि कुछ मामलों में निजी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों ने संबंधित संस्था में फीस नहीं दी, जिसने बाद में स्टाम्प के आधार पर दूसरे विद्यालय में एडमिशन ले लिया।