Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजनीतिराजस्थानस्पेशल

Pre-Budget: राजस्थान के बजट के लिए दिल्ली में प्री-बजट कंसल्टेशन मीटिंग, उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में रेल, राज़मार्ग और ऊर्जा क्षेत्र के लिए केंद्र से मांगा सहयोग

Pre-Budget:  राजस्थान के बजट के लिए बीते कुछ दिनों से सरकार के स्तर से लगातार मंथन का दौर जारी है. राजधानी जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री दीया कुमारी की मौजूदगी में कई स्टेकहोल्डरों के साथ मीटिंग के बाद अब शनिवार को राजस्थान के बजट के लिए दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की मौजूदगी में हुई मीटिंग में राजस्थान की डिप्टी सीएम सह वित्त मंत्री दीया कुमारी भी शामिल हुईं. इस बैठक में दीया कुमारी ने राजस्थान में विकास की रफ्तार तेज करने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री से कई मांगें की. दिल्ली में हुई इस प्री-बजट कंसल्टेशन मीटिंग में उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान में रेल, राज़मार्ग और ऊर्जा क्षेत्र के लिए केंद्र से सहयोग मांगा. दीया कुमारी ने बैठक के बाद कहा कि राजस्थान को डबल इंजन सरकार का पूरा लाभ मिलेगा. बैठक में राजस्थान के विकास से जुड़े ईआरसीपी, रेल, सड़क और ऊर्जा संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई.

Advertisement

Advertisement

राज्यों के वित्त मंत्रियों की मीटिंग में शामिल हुईं दीया कुमारी

Advertisement

दरअसल शनिवार को केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बुलाई गयी राज्यों के वित्त मंत्रियों की मीटिंग में राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने भी भाग लिया. भारत मंडपम् में हुई मीटिंग में दीया कुमारी ने राजस्थान के हक के बात की. उन्होंने केन्द्रीय बजट में राजस्थान की माँगों पर चर्चा की. साथ ही राजस्थान के लिए ज्यादा से ज्यादा योजनाओं के लिए बजट लाने पर जोर दिया.

Advertisement

विकसित भारत-विकसित राजस्थान मुद्दों पर हुई चर्चा

Advertisement

आगामी केंद्रीय बजट में “विकसित भारत-विकसित राजस्थान” की अवधारणा को लेकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट पूर्व चर्चा में राजस्थान का पक्ष राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री दिया कुमारी ने रखा. दिया कुमारी ने राजस्थान की जनता से जुड़े हुए विकास के मुद्दों को केंद्रीय मंत्री के समक्ष रखा.

Advertisement

Advertisement

ERCP को जल्द मूर्त रूप देने का किया आग्रह

Advertisement

बैठक के दौरान दीया कुमारी ने राजस्थान के 21 जिलों की जीवनदायी साबित होने वाली ‘पूर्वी राजस्थान कैनाल परियोजना’ (ERCP) को जल्द ही मूर्त रूप देने का आग्रह किया. उन्होंने राजस्थान में संचालित ‘जल जीवन मिशन’ की प्रगति हासिल करने के लिए राजस्थान सरकार के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र सरकार से और अधिक सहयोग की मांग रखी.

Advertisement

राजस्थान में रेल सुविधाओं को बढ़ावा देने की उठाई मांग

Advertisement

दीया कुमारी ने बताया कि हमने केंद्रीय मंत्री के समक्ष राजस्थान में लंबित ‘3 प्रमुख रेल परियोजनाओं’ को जल्द ही मूर्त रूप देने के विषय को भी रखा ताकि रेल सुविधाओं से वंचित राजस्थान के दूरस्थ इलाकों में विकास की धारा को पहुंचाया जा सके. प्रदेश में नए राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उनके सुदृढ़ीकरण को लेकर भी केंद्रीय मंत्री से बैठक के दौरान चर्चा की गई. दीया कुमारी ने बताया कि क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य होने के साथ-साथ राजस्थान में बड़े शहरों को दूरस्थ इलाकों के गांवों और ढाणियों से जोड़ने के लिए सड़कों का सुदृढ़ जाल होना बहुत जरूरी है ताकि राज्य के सभी हिस्सों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके.

Advertisement

Advertisement

ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र से मांगा सहयोग 

Advertisement

दीया कुमारी ने कहा कि राजस्थान में कृषि, उद्योग के साथ साथ प्रदेश की आधारभूत संरचना के विकास में पर्याप्त ऊर्जा की सुलभ उपलब्धता बहुत अहम स्थान रखती है, इसलिए राजस्थान को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्रीय सहयोग आवश्यक है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से राजस्थान में संचालित ऊर्जा कंपनियों के लिए विशेष सहयोग दिए जाने की मांग रखी ताकि ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान सभी संभावित संभावनाओं का बेहतर ढंग से दोहन करते हुए विकास को आगे बढ़ा सके.

Advertisement

दीया कुमारी की मांगों पर केंद्रीय मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन

Advertisement

बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने राजस्थान की तरफ से रखे गए सभी पक्षों को केंद्रीय मंत्री ने गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राजस्थान की सभी मांगों पर सकारात्मक कदम उठाएगी. बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त अखिल अरोड़ा और सचिव देवाशीष पुष्टि भी मौजूद रहे.

Advertisement
Advertisement

Related posts

प्रतियोगिताओं में दिखा उत्साह : फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिए जागरूकता के संदेश

Report Times

अशोक गहलोत के करीबी कारोबारी के ठिकानों पर ED की रेड, संकट में दिया था पूर्व सीएम का साथ

Report Times

विश्व उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में जागृति कार्यक्रमों का शुभारंभ 09 मार्च से, चिड़ावा में आयोजित होगा उदघाटन कार्यक्रम

Report Times

Leave a Comment