Report Times
latestOtherउदयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसोशल-वायरल

मंदिर की छत पर शराब पार्टी कर रहे हिंदू संगठन के नेता, लोगों ने पीटा; वीडियो वायरल

REPORT TIMES

उदयपुर शहर के प्रसिद्ध जलबुर्ज इलाके में मंदिर परिसर की छत पर शराब पार्टी करने वाले हिंदू संगठन के नेताओं की कुछ युवाओं ने पिटाई कर दी। मोबाइल पर तस्वीरें खींचते और वीडियो बनाते हुए देखकर इन नेताओं ने शराब की बोतलें फेंक दी। मामला रविवार रात को घंटाघर थाना क्षेत्र का है। वीडियो में शराब पार्टी करने वालों में जगदीश मंदिर की धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष दिनेश मकवाना भी शामिल थे। मोबाइल पर तस्वीरें खींचते देख घबराकर भागने लगे और बोतलों को नीचें फेंक दी। नशे में धुत्त मकवाना कई बार इन युवाओं पर धोंस भी जमाते हुए दिखाई दिए। गुस्साए युवाओं ने मकवाना और उनके साथ बैठे दो अन्य लोगों के साथ मारपीट की। बताया गया है कि मंदिर में रविवार शाम को परसादी का आयोजन था।

भोजन परसादी के बाद धर्मोत्सव समिति अध्यक्ष दिनेश मकवाना के साथ दर्जन भर युवा छत पर बैठकर शराब पी रहे थे। इस पर जितेशराज दहिया और उसके आधा दर्जन साथी मंदिर की छत पर गए और वीडियो बनाने लगे। इस पर हड़बड़ाहट में मकवाना ने तुरंत शराब की बोतल को नीचे फेंक दिया। मकवाना ने वीडियो बना रहे एक युवक पर झपट्टा मारा और फोन नीचे गिरा दिया। युवकों को देख लेने की धमकी भी दी। ये युवक डरे नहीं और उन्होंने दिनेश मकवाना, लाला वैष्णव और धक्का मुक्की कर रहे 2 अन्य लोगों को पकड़ लिया।इसके बाद युवकों ने लात-घूंसो से पिटाई शुरू कर दी। उनके साथ बैठे लोगों को मुक्के और लाते मारकर पीटा। इसके बाद मकवाना वहां से भागते नजर आए। मारपीट में लाला वैष्णव को सिर में चोटें आई हैं। युवाओं ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के सफल होने के बाद यह परसादी रखी गई थी। इसमें रथ यात्रा से जुडे़ पदाधिकारी शामिल हुए थे।  दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दी हैं। मारपीट में शामिल एक युवक ने बताया कि हमारे बड़े बुजुर्ग ही जब मंदिर की छत पर पार्टी करेंगे तो वे समाज को क्या संदेश देंगे?

Related posts

महिलाएं पानी की टंकी पर चढ़ी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ पांव फूले

Report Times

चिड़ावा : लोहिया स्कूल में हुआ मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

Report Times

राजकुमार रोत ने अमित शाह से की मुलाकात, जानें क्या था खास मुद्दा

Report Times

Leave a Comment