सीकर के दांतारामगढ़ क्षेत्र में बीती शाम मोटलावास और सज्जनपुरा गांव के बीच सड़क किनारे लड़की का शव मिलने के मामले में मृतका की पहचान हो चुकी है। मृतका नाबालिग है जिसका नावां इलाके से किडनैप हुआ था।
फिलहाल परिजनों की मांग है कि जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक वह शव का पोस्टमॉर्टम नहीं करवाएंगे। जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की नावां के ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली है। जो शुक्रवार को घर से दूध लेने के लिए निकली थी। लेकिन काफी देर बाद घर पर नहीं लौटी। परिजनों ने सिंगरावट निवासी राकेश सैन पर किडनैप का आरोप लगाया।
परिजनों ने नावां थाने में मामला भी दर्ज करवाया था। परिजनों का आरोप है कि नावां पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से नहीं लिया। फिलहाल नागौर पुलिस के कई अधिकारी दांतारामगढ़ में मौजूद है। जो परिजनों से समझाइश कर रहे हैं।
आपको बता दें कि शव के गले से चुन्नी भी मिली थी। मौके से एफएसएल टीम ने भी साक्ष्य जुटाए थे। मामले में परिजनों की मांग है कि जबतक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती है तब तक वह शव नहीं लेंगे। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर नाबालिग मृतका का भाई मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया है। जिसे 45 मिनट बाद समझाइश करके नीचे उतारा।