चिड़ावा। शहर के वार्ड 29 में खेतड़ी रोड स्थित भूतनाथ मंदिर के पास पेयजल संकट गहरा गया है। दरअसल यहां पीपल के पेड़ के पास ट्यूबवेल से पेयजल सप्लाई होती है। इसमें एक तरफ ढलान है।
जिससे ढलान वाले इलाके में 24 घंटे पानी जा रहा है। वहीं ऊंचाई वाले इलाके में 70-80 घरों में पेयजल संकट खड़ा हो गया है। वार्डवासियों ने बुधवार को जलदाय कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवेल पर पहले ढलान में वॉल लगाया हुआ था। लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते वो वॉल हटवा दिया गया। जिससे फिर से समस्या हो गई।
जे ई एन आदित्य मिश्रा ने मौके पर जाकर निरीक्षण के बाद समस्या समाधान का आश्वासन देकर आए सभी महिला पुरुषों को शांत किया। वार्डवासियों ने कहा कि समस्या को लेकर एसडीएम को जनसुनवाई में जाकर भी शिकायत कर चुके हैं। अगर समस्या का एक दो दिन में समाधान नहीं हुआ तो फिर वे कलेक्टर के सामने पेश होकर समस्या को रखेंगे।
इस दौरान अनिल, सुशील, कमल सिंह, जगदीश, पतासी, बेबी, सुनीता, सुमन, शारदा, संतोष, शकुंतला, ललिता, ममता, सुमन, बिलो, अल्का, लाली, इंद्रा, रजत जांगिड़, निकी, प्रमोद, सुल्तान, अनूप, विकास काजला, शर्मिला,
पवन सहित काफी वार्डवासी मौजूद रहे।
Advertisement