Report Times
latestOtherअलवरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानसोशल-वायरलस्पेशल

कुर्सी को लात मारी, बैरियर हटाये; रस्ते को लेकर हरियाणा व राजस्थान पुलिसकर्मी आपस में उलझे

REPORT TIMES

Advertisement

हरियाणा पुलिस का एएसआई रविकांत व भिवाड़ी पुलिस जवान आपस में भीड़ गए। भिवाड़ी पुलिस ने जलभराव में वाहनों को जाने से रोकने के लिए एनएच पर बैरियर लगा रखा था। इसी बीच एएसआई आया और बैरियर को हटा दिया और कुर्सियों में लात मार दी। दरअसल, धारूहेड़ा तिराहे पर दो से तीन फीट तक जलभराव है। इसके लिए भिवाड़ी पुलिस वाहनों का डायवर्जन करा रही है। जिससे कि कोई वाहन पानी में न फंसे।

Advertisement

Advertisement

क्या है पूरा मामला ?

Advertisement

भिवाड़ी में जलभराव की समस्या लम्बे समय से चली आ रही है लेकिन इसका आज तक स्थाई समाधान नहीं निकला जा सका है। जलभराव का स्तर न बढ़े इसके लिए रेवाड़ी पलवल हाईवे पर एमपीएस स्कूल के सामने मिटटी की दीवार बना दी गई। इसके बाद एनएच पर यातायात बंद हो गया। नगीना गार्डन तिराहे पर भिवाड़ी पुलिस खड़ी हो गई और वाहनों को भगत सिंह कॉलोनी की तरफ डायवर्जन कराने लगी। तभी हरियाणा पुलिस का एएसआई रविकांत पहुंचा और भिवाड़ी पुलिस से उलझने लगा। बोला कि यहां क्यों खड़े हो, ये हरियाणा की सीमा है। पुलिसकर्मियों ने उसे समझाया कि आगे जलभराव से रास्ता बाधित है, वाहनों को डायवर्जन कराया जा रहा है, लेकिन वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और भडक़ गया। बैरियर को हटा दिया और कुर्सियों को लात मारकर फेंक दिया। थानाधिकारी सचिन शर्मा की सूचना पर डीएसपी मुकेश चौधरी पहुंचे और हालात को संभाला। एएसआई को भी समझाया कि जाप्ता डायवर्जन के लिए खड़ा है। आगे मिट्टी डाले जाने से रास्ता बंद है और जलभराव में वाहन फंस सकते हैं।

Advertisement
Advertisement

Related posts

कर्नाटक की सियासत में अब भाजपा का क्या होगा, कैसे जीतेगी दक्षिण का दुर्ग?

Report Times

Fasting Tips: नवरात्रि व रमजान व्रत के दौरान डायबिटीज़ और बीपी के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

Report Times

माली सैनी महारैली को लेकर बैठक : ज्यादा से ज्यादा संख्या में सम्मेलन में जाकर सफल बनाने का लिया संकल्प

Report Times

Leave a Comment