चिड़ावा। भीलवाड़ा में होने वाली राज्यस्तरीय अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टीम को आज स्टेशन रोड स्थित डालमिया खेलकूद परिसर से रवाना किया गया। झुंझुनूं टीम को हरी झंडी दिखाकर झुंझुनूं फुटबॉल संघ के सचिव महेंद्र सिंह बिजारनिया, डालमिया शिक्षा सीमित के प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप कुल्हार, घमन लाल डूमोली, कोच अमित चौहान आदि ने शुभकामना देकर रवाना किया।
टीम कोच मनोज सैनी, टीम कैप्टन अनुज, वाइस कैप्टन देवांश कुलहरी आदि के नेतृत्व में ट्रेन से भीलवाड़ा जाएगी। जहां 4 दिवसीय राज्य अंडर 17 फुटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ी झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। झुंझुनूं जिले की इस टीम का चयन कुछ दिन पहले चिड़ावा में हुए फुटबॉल ट्रायल मैच से किया गया था।
टीम में ये है शामिल
चयनित टीम में कप्तान और उप कप्तान के अलावा तुषार जांगिड़, नीरज, सोहिल, दीपक, यश, अनुराग, नितिन, आदित्य, शशि, विक्की, हर्ष, रौनक, विकास, अंकित, नितिन, पंकज, रोहित शामिल हैं।