Report Times
latestOtherकरियरखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशमुम्बईस्पेशलस्वागत

टीम इंडिया की विक्ट्री परेड, विराट-रोहित ने एक साथ लहराई ट्रॉफी, ब्ल्यू बस में सवार टीम इंडिया के स्वागत में खड़े हुए 3 लाख से ज्यादा फैंस

अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय…इस बात की गारंटी है कि वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया के स्वागत को जिसने भी देखा होगा उसके मुंह से यही तीन शब्द निकले होंगे. बारबाडोस के मैदान पर साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया गुरुवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर पहुंची और वहीं से टीम का ऐसा स्वागत हुआ कि दुनिया देखती रह गई. रोहित शर्मा हों या हार्दिक पंड्या, हर खिलाड़ी ने जमकर भांगड़ा किया और उसके बाद ये चैंपियंस पीएम मोदी से मिलने पहुंचे. पीएम से मिली शाबशी के बाद खिलाड़ियों ने मुंबई की ओर रुख किया और उसके बाद कभी ना थमने वाला शहर मानो थम सा गया. आइए आपको बताते हैं कि सपनों की नगरी मुंबई ने कैसे टीम इंडिया का भव्य स्वागत किया.

साल 2007 के बाद पहली बार आज फिर से मुंबई थम सी गई है। रोहित शर्मा  की कप्तानी में टीम इंडिया विश्वविजेता बनकर देश लौटी है और सुबह से उनका जोरदार स्वागत हो रहा है। टीम इंडिया इस समय मरीन ड्राइव से होते हुए वानखेड़े स्टेडियम पहुंची है, जहां जीत का जश्न मनाया जाएगा। इस दौरान मरीन ड्राइव पर 3 लाख से ज्यादा फैंस इकट्ठा हुए और भारतीय क्रिकेट  खिलाड़ियों के नारे लगाए गए।

मुंबई में टीम इंडिया का भव्य स्वागत

मुंबई के लिए कहा जाता है कि ये शहर कभी रुकता या थमता नहीं लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के विश्व विजेताओं ने ये भी कर दिखाया. टीम इंडिया के मुंबई लैंड होने से पहले ही मुंबई की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ गया. वैसे टीम इंडिया का दिल्ली से मुंबई का सफर भी बेहद खास रहा. टीम इंडिया जिस फ्लाइट से मुंबई पहुंची उसका नंबर रोहित शर्मा और विराट कोहली को समर्पित था. टीम इंडिया एयर विस्तारा की फ्लाइट UK1845 से मुंबई पहुंची. बता दें 18 विराट की जर्सी का नंबर है और 45 रोहित शर्मा की जर्सी का नंबर है.

मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने गुरुवार शाम को भारत की टी20 विश्व कप विजय परेड के लिए वानखेड़े स्टेडियम में प्रशंसकों के लिए मुफ्त प्रवेश की अनुमति दी है। गुरुवार की सुबह राजधानी में उतरने पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास नाश्ते के लिए जाने से पहले, मैन इन ब्लू एक होटल में इकट्ठे हुए। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद टीम दिल्ली से मुंबई के लिए रवाना हुई। बीसीसीआई ने नरीमन पॉइंट से वानखेड़े तक 1 किमी की विजय परेड की व्यवस्था की थी, जिसके बाद वानखेड़े स्टेडियम में एक छोटा समारोह होना है।

विमान को मिला वॉटर कैनन सैल्यूट

टीम इंडिया के विमान ने जैसे ही मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर लैंड किया वहां उसे वॉटर कैनन सैल्यूट मिला. इसके बाद तीन गाड़ियां विमान के आगे दौड़ीं जिनमें तिरंगा लहरा रहा था. टीम इंडिया ने इसके बाद जैसे ही एयरपोर्ट से चेक आउट किया तो वहां भी फैंस पलके बिछाएं उनका इंतजार कर रहे थे. यहां खास बात ये देखने को मिली कि टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी हार्दिक पंड्या के हाथों में थी. उन्होंने फैंस को देखते ही ट्रॉफी हवा में लहराई.

ऐसे निकली टीम इंडिया की विक्ट्री परेड

तकरीबन शाम 7:30 बजे नरीमन प्वाइंट से टीम इंडिया की विक्ट्री परेड शुरू हुई. सभी खिलाड़ी ओपन बस में फैंस का अभिवादन स्वीकार करते नजर आए. विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह फैंस का सैलाब देखकर काफी हैरान नजर आ रहे थे. दूसरी ओर मोहम्मद सिराज लगातार तिरंगा लहराते नजर आए. सिर्फ खिलाड़ी ही नहीं बीसीसीआई सचिव जय शाह भी ओपन बस में सवार होकर ये कभी ना भूल पाने वाला नजारा इंजॉय करते नजर आए.

Related posts

आरक्षण के लिए भरतपुर समेत 3 जिलों के जाटों ने बुलाई महापंचायत, नेशनल हाईवे के पास आंदोलन

Report Times

गर्लफ्रेंड को प्रेग्नेंट कर बोला- ‘नहीं करूंगा शादी’, रफूचक्कर हुआ तो लड़की ने थाने पहुंचकर ऐसे सिखाया सबक

Report Times

करियर और कारोबार में इन राशि वालों को मिल सकती है सफलता, करें ये उपाय

Report Times

Leave a Comment