REPORT TIMES
उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के लिए दो चरणों में हुआ मतदान गुरुवार को समाप्त हो गया. गुरुवार को यूपी निकाय चुनाव के लिए आखरी चरण का मतदान हुआ. इसके साथ ही यूपी में निकाय संपन्न हो गए. शनिवार 13 मई यानी कि कल उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. यूपी निकाय चुनाव को लेकर आश्वस्त बीजेपी अपनी अगली रणनीति में जुट गई है.उधर निकाय चुनाव खत्म होते ही अब अन्य राजनीतिक दल नतीजों के के गुणा भाग में जुटे हुए हैं. वहीं यूपी में निकाय चुनाव खत्म होते ही बीजेपी का पूरा फोकस अब 2024 लोकसभा चुनाव पर है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है, और लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां भी तेज कर दी हैं.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, निकाय चुनाव खत्म होते के 24 घंटे बाद ही बीजेपी मिशन 2024 में जुट गई है. लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने मतदाताओं से संपर्क साधना शुरू कर दिया है. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी बीजेपी मई और जून महीने में मतदाता जनसंपर्क अभियान चलाएगी. मतदाता जनसंपर्क अभियान की जिम्मेदारी बीजेपी सांसदों को दी गई है.
इस अभियान के तहत बीजेपी सांसद मतदाताओं के घर-घर जाएंगे और उनसे संवाद स्थापित करेंगे. मतदाता जनसंपर्क अभियान के दौरान बीजेपी के सांसद लोगों की समस्याओं को जानेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी सरकार की उपलब्धियों के बारे में लोगों को बताएंगे. बीजेपी इसी महीने मतदाताओं ने जनसंपर्क अभियान की शुरूआत करने जा रही है.
हारी हुई सीटों पर BJP की खास नजर, बन रही रणनीति
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी जिन लोकसभा सीटों पर हार गई थी उन सीटों पर पार्टी की खास नजर है. इसके अलावा उन सीटों पर भी बीजेपी की नजर है जहां उसे बेहद कम अंतर से जीत मिली थी. बीजेपी ऐसी सीटों का ब्यौरा तैयार कर सूची बना रही है. इसका मकसद पूर्व में हारी हुई सीटों के हर बूथ को और मजबूत करना है. कम अंतर से हारी हुई सीटों पर भी पार्टी खास नजर रख रही है, और यहां भी प्रत्येक बूथ को मजबूत करने की कोशिश कर रही है.
यूपी में क्लीन स्वीप की तैयारी में बीजेपी
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की सबसे ज्यादा 80 सीटें हैं. इस लिहाज से बीजेपी देश के सबसे बड़े राज्य में कोई कसर बाकी नहीं रखना चाहती है. बीजेपी यूपी में पहले से काफी मजबूत स्थिति में है. यूपी में योगी सरकार का दूसरा कार्यकाल चल रहा है. बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी की 80 सीटें जीतने का टारगेट रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अभी से कमर कस ली है और जीत की रणनीति बनाने में जुट गई है.