अगर आप अपने मोबाइल फोन में एयरटेल का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल एयरटेल ने अपने 38 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को बड़ी राहत दे दी है। प्राइस हाइक के बाद करोड़ों सिम यूजर्स का जेब का खर्च बढ़ गया था लेकिन अब कंपनी ने 3 सस्ते और धमाकेदार प्लान्स पेश कर दिए हैं। एयरटेल ने रिचार्ज प्लान्स में बढ़ी हुई कीमतों से राहत देने के लिए अब 3 सस्ती कीमत के दमदार प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी की तरफ से पेश किए गए प्लान्स में सबसे छोटा प्लान 51 रुपये है। लिस्ट के बाकी दो प्लान्स क्रमश: 101 रुपये का और 151 रुपये का प्लान है। इन तीनों ही प्लान्स में एयरटेल ग्राहकों को अनलिमिटेड 5G डेटा का भी फायदा देती है। अगर आप एयरटेल के इन सस्ते प्लान्स को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको पहले बता दें कि ये सभी प्लान्स डेटा बूस्टर प्लान हैं। अगर आपको अधिक डेटा की जररूत पड़ती है तो आप इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं।