Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईटॉप न्यूज़ताजा खबरेंमध्यप्रदेशराजनीतिस्पेशलहादसा

सतपुड़ा भवन की आग में 12000 फाइलें स्वाहा, कमलनाथ ने पूछा-जलीं या जलाई गईं

REPORT TIMES 

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी आग को 14 घंटे बाद काबू तो पा लिया गया, लेकिन तीसरे, चौथे, पांचवें और छठें फ्लोर पर रखीं सरकारी फाइलें जलकर राख हो गईं. इनमें कई विभागों की महत्वपू्र्ण फाइलें थीं, जो आग में स्वाहा हो गईं. सूत्रों के मुताबिक, करीब 12 हजार फाइलें, कुर्सी-टेबल और अन्य फर्नीचर जल गए. फिलहाल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आग की जांच के लिए एक कमेटी बनाई है. वह खुद इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं.बता दें कि घटना बीते सोमवार शाम करीब चार बजे हुई. अचानक सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल से आग की लपटें उठने लगीं. देखते ही देखते आग चौथे, पांचवें और छठें फ्लोर तक पहुंच गई. जब तक फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंचती, आग ने चारों फ्लोर को अपनी चपटे में ले लिया. फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन आग बुझाने में सफलता नहीं मिली.

Advertisement

Advertisement

CISF-सेना की मदद से बुझाई गई आग

Advertisement

देखते ही देखते ही सरकार में मंत्री, शासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. आसपास के जिलों से भी फायर की गाड़ियां और हाईड्रोलिक मशीन मंगाई गई. फिर भी आग को बुझाने में सफलता नहीं मिली. आग बढ़ती देख सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्टिव हो गए. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से फोन पर बात कर सेना की मदद मांगी. गृहमंत्री अमित शाह ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सीआईएसएफ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना को भेजा.

Advertisement

हेल्थ कमिश्नर का ऑफिस जलकर राख

Advertisement

करीब 14 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह आग पर काबू पाया जा सका. बता दें कि सतपुड़ा भवन के फोर्थ फ्लोर पर हेल्थ कमिश्नर का दफ्तर है. इनके ऑफिस में रखे सार महत्वपूर्ण कागजात आग से जलकर राख हो गए. थर्ड फ्लोर पर आदिवासी विभाग का ऑफिस है. इस विभाग के भी महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए. वहीं पांचवां और छठां फ्लोर भी आग से प्रभावित रहा. पांचवें फ्लोर पर आयुष विभाग है. यहां भी सबकुछ जलकर राख हो गया.

Advertisement

दूसरे फ्लोर पर नहीं लगी आग, बच गईं सरकार की फाइलें

Advertisement

सतपुड़ा भवन में लगी आग से स्वास्थ्य विभाग की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, शिकायत शाखा, लेखा शाखा, आयोग शाखा की फाइलें जलकर राख हुई हैं. वहीं विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान पूछे जाने वालें सवालों की फाइलें भी जली हैं. वहीं हॉस्पिटल प्रशासन शाखा जो कि सतपुड़ा भवन के दूसरे फ्लोर पर संचालित है, आग से जलने से बच गया. अस्पताल के लिए खरीदे गए उपकरण, फर्नीचर यहीं पर रखे गए थे, जो जलने से बच गए हैं. वहीं कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी थीं, जो आग से प्रभावित नहीं हुईं.अब सतपुड़ा भवन की आग को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस शिवराज सरकार को निशाने पर ले रही है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई, यह सबसे बड़ा प्रश्न है. जिस तरह से विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व में भी और इस बार भी सतपुड़ा भवन में आग लगी है, वह छोटी बात नहीं है. 12,000 फाइलें जल गईं. यह फाइलें नहीं सरकार का भ्रष्टाचार जला है. आग लगने की स्वतंत्र एजेंसी से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

चिड़ावा : राधा-गोविंद मंदिर के शिवालय में प्रज्वलित रहती है अखंड ज्योति

Report Times

किशोरपुरा के सरकारी स्कूल में वार्षिकोत्सव और प्रतिभाओं का सम्मान

Report Times

चिड़ावा : जन्माष्टमी पर भी कॉरोना ग्रहण

Report Times

Leave a Comment