Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमगिरफ्तारचूरूटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

पेपर लीक कर भाई को बनाया था SI, मास्टरमाइंड यूनिक भांभू के घर पर चला बुलडोजर

पेपर लीक माफिया इनामी बदमाश यूनिक भांभू का सोमवार प्रशासन ने बुलडोज़र से घर गिरा दिया. SI भर्ती पेपर लीक के आरोपी यूनिक भाम्भू के मकान पर जब पीला पंजा चला उस दौरान भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा. चूरू नगर परिषद की टीम  ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. चूरू नगर परिषद के जेईएन रवि राहगवानी ने बताया कि पूनिया कॉलोनी में 114-115 नंबर प्लॉट में यूनिक भाम्भू उर्फ पंकज भांभू का मकान बना हुआ है. जिसे नगर परिषद ने अवैध और गैर नियमानुसार बताया है. जानकारी के अनुसार यूनिक भांभू वन विभाग में कार्यरत था और उसने अपने भाई को पेपर लीक कर SI बनाया था. भांभू लंबे समय से एसओजी के रडार पर है.

SOG  ने किया पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा

यूनिक भांभू पर एसओजी ने इनाम की घोषणा भी कर रखी है, लेकिन गिरफ्तारी से बचने के लिए यूनिक भांभू विदेश में फरारी काट रहा है. बता दें कि एसओजी की एंटी चीटिंग सेल ने 10 से ज्‍यादा भर्तियों में पेपर लीक के तार जोड़ते हुए 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ में पेपर माफिया यूनिक उर्फ पंकज भांभू के नेटवर्क का खुलासा हुआ है.

खुद ने भी पेपर लीक कर ली नौकरी 

पुलिस सूत्रों के अनुसार यूनिक भांभू खुद नकल करके वन विभाग में वनपाल के पद पर भर्ती हुआ था. यूनिक भांभू करीब 8 साल से नकल गिरोह के संपर्क में है. पहले वह छोटे स्‍तर पर दलाली करता था, लेकिन साल 2018 में वह नकल माफिया जगदीश बिश्‍नोई के संपर्क में आ गया.

Related posts

‘मिशन 2030’ से नई लकीर खींच रहे गहलोत, 80 की उम्र में भी खेलेंगे पारी, क्या संकट में पायलट का भविष्य?

Report Times

1 या 2 मार्च, भारत में कब रखा जाएगा रमजान का पहला रोजा?

Report Times

चिड़ावा : साइकिल जागरूकता रैली का किया स्वागत

Report Times

Leave a Comment