झुंझुनूं में साइक्लिंग पर निकले आर्मी जवान पर एसिड अटैक के मामले में एक विवाहिता(35) पर मामला दर्ज हुआ है। घायल जवान के दादा पूर्णमल कुम्हार की रिपोर्ट पर पुलिस ने भापर निवासी एक महिला को डिटेन किया है। रिपोर्ट में दादा ने बताया- उसका पोता अरुण भारतीय सेना में कार्यरत है। वह सुबह साइकिल लेकर घूमने निकला था। किसी ने उस पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। घटना में जवान की एक आंख, चेहरा, सीना और हाथ-पैर झुलस गए। उन्होंने बताया कि युवक के फोन पर सुबह 4.23 पर भापर निवासी एक महिला के 3 से 4 कॉल आए हुए थे। फिलहाल घायल युवक का जयपुर के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। थानाधिकारी सुखदेव सिंह का कहना है- आर्मी जवान के दादा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। मोबाइलों की डिटेल निकाल रहे है। घायल युवक के भी बयान लिए गए है, जिसमें एक विवाहिता पर आरोप लगाया है। पुलिस ने बताया- जवान अरुण (24) पुत्र वीरेन्द्र भापरा गांव में कुम्हारों का बास मोहल्ले में रहता है। अरुण शनिवार सुबह 4 बजे अपने गांव कुम्हारों का बास से साइक्लिंग करने निकला था। वह भापर होते हुए काजड़ा तक जा रहा था। इस दौरान भापर गांव में महिला ने वारदात की।

प्लम्बर से सफाई के लिए मंगवाई थी एसिड की बोतल
मामले में एक विवाहिता महिला(35) समेत एक अन्य युवक को डिटेन किया है। पुलिस ने बताया- महिला एसिड फेंकते ही अपने दोनों बच्चों के साथ सूरजगढ़ से बस से लोहारू पहुंची। इसके बाद लोहारू से ट्रेन से दिल्ली अपने गांव पहुंच गई। हालांकि महिला को दिल्ली से डिटेन कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। महिला दूसरे राज्य से शादी कर लाई गई थी। महिला पहले एक निजी स्कूल में टीचर थी। वहीं एसिड लाकर देने वाले युवक दिनेश को उसके घर से डिटेन किया गया। युवक दिनेश गांव में ही प्लम्बर और कनेक्शन फ़िटिंग का काम करता है। महिला ने दिनेश से सफाई के लिए एसिड की बोतल मंगवाई थी, जिसे महिला ने जवान पर फेंक दिया। आरोपी महिला का पति गांव में मजदूरी करता है।
अरुण ने खुद के फोन से ताऊ को किया फोन
एसिड अटैक होने के बाद घायल अरुण चिल्लाते हुए मदद मांगने लगा। अरुण ने अपने फोन से ही उसके ताऊ राजेंद्र को फोन किया। घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार के लोग गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे। अरुण के ताऊ राजेंद्र ने बताया- झुलसी हालत में अरुण को बोलेरो कार से चिड़ावा के उप जिला अस्पताल लेकर गए। वहां से उसे झुंझुनूं जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। अरुण को सुबह 7.20 बजे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। शनिवार शाम जवान को एसएमएस हॉस्पिटल से मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसका इलाज जारी है।
3 साल पहले जॉइन की थी आर्मी
ताऊ राजेंद्र ने बताया- अरुण ने 3 साल पहले आर्मी जॉइन की थी। वह आर्मी में सिपाही के पद पर हिसार (हरियाणा) में पोस्टेड है। हिसार से वह छुट्टी लेकर 5 अगस्त की शाम अपने घर आया था। रविवार को वह वापस ड्यूटी जॉइन करने के लिए निकलने वाला था। अरुण के पिता वीरेन्द्र भी सेना में सूबेदार के पद से रिटायर्ड हैं। मां गृहणी हैं। अरुण की बहन एनआईटी कर रही है।
