Report Times
latestOtherआक्रोशजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

राजस्थान में बस ऑपरेटर्स ने तत्काल खत्म किया चक्का जाम, सरकार को दी 7 दिन की मोहलत

राजस्थान में 27 अगस्त को प्राइवेट बस चालकों द्वारा हड़ताल किया गया था . लेकिन अब यह हड़ताल खत्म कर दी गई है. बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान द्वारा अपनी मांगों को लेकर 27 अगस्त को प्रदेशस्तरीय चक्का जाम करने का ऐलान किया था. इसका असर भी कई जिलों में दिखा गया. वहीं बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन के दूसरे चरण की वार्ता में कुछ बातों पर सहमति बनी है. जिस वजह से तत्काल हड़ताल खत्म कर दिया गया है. हालांकि, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन राजस्थान ने सरकार को अपनी सभी मांगों को मानने के लिए 7 दिन की मोहलत दी है. अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर से प्रदेश में चक्का जाम हड़ताल किया जाएगा.

Advertisement

Advertisement

25 में से 15 मांगें मानी गई

Advertisement

पहले चरण की वार्ता 26 अगस्त को हुई थी जिसमें 23 सूत्रीय मांगों में किसी तरह की सहमती नहीं बन पाई थी. इसके बाद एसोसिएशन ने हड़ताल का ऐलान कर दिया था. जबकि 27 अगस्त को एसोसिएशन की परिवहन विभाग से दूसरे चरण की वार्ता हुई तो इसमें 15 मांगों को लेकर सहमति बनी है. हालांकि सभी मागों मानने पर एसोसिएशन अड़ा है.

Advertisement
एसोसिएशन का कहना है कि अगले 7 दिनो में सभी मांगों को पूरा किया जाएगा. अगर 7 दिन में मांगे नहीं मानी जाती है तो फिर से पूरे प्रदेश में चक्का जाम किया जाएगा.

बता दें, बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन की ओर से परिवहन विभाग को 23 सूत्रीय मांग सौंपा गया था. वहीं इसमें 13 मांगों को स्वीकार भी किया गया था. लेकिन इसके बावजूद इन मागों को लेकर आदेश जारी नहीं किया गया. ऐसे में बस ऑपरेटर्स में और रोष बढ़ गया. जबकि दो मांगें प्रमुख थी जिसमें ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन टीपी भी जारी की जाए और वर्तमान में सभी जगह राजस्थान में बारिश हो रही है. सड़के टूटी-फूटी हो गई है पर्याप्त यात्री भार भी नहीं मिल रहा है और लोगों का आवागमन कम हो गया है इसलिए दो महीने का टैक्स माफ किया जाए.

Advertisement
Advertisement

Related posts

गायक ‘काचा बादाम’ के भुबन बादायकर का एक और हो रहा ह गाना वायरल

Report Times

राजस्थान में आज जयपुर सहित 6 जिलों में बारिश का अलर्ट, पूरा जनवरी ठिठुराएगी ठंड

Report Times

महेंद्र मोदी कॉलेज में सांसद प्रतिनिधि मनोनीत

Report Times

Leave a Comment