Report Times
latestOtherकरियरचिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

लोहिया स्कूल में पैरेंट्स टीचर मीटिंग में जनरल इंटेलिजेंस सेमिनार का आयोजन

चिड़ावा। लोहिया शिक्षण संस्थान में रविवार को पैरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें जनरल इंटेलिजेंस पर सेंमीनार का भी आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन चैयरमैन रामसिंह नेहरा,निदेशक जगपाल सिंह यादव,नगरपालिका उपाध्यक्ष अभय सिंह बडेसरा,सचिव प्रदीप नेहरा,प्रिंसिपल प्रमोदिनी दुबे, प्रधानाचार्या प्रमिला झाझडिया, चेयरपर्सन ममता नेहरा, कॉर्डिनेटर प्रदीप शर्मा ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सेमिनार में प्री फाउंडेशन के बच्चों ने इनटीएससी, एससीएसटी,जेईई,नीट के एग्जाम की तैयारी के बारे में अपनी तैयारी दिखाई।

Advertisement

Advertisement

जिसमे राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर का जनरल नॉलेज अलग अलग दिखाया गया। साथ ही अभिवावकों को अबेकस का भी प्रदर्शन किया गया और विद्यालय के छात्र छात्राओं ने 3 से 4 डिजिट के पहाड़े कुछ ही सेकंड्स में लिख कर दिखाए। गरिमा, बंटी, विनायक, केबिन, पुलकित, श्रुति, दिव्या, प्रियांशु,एकांशी,पलक व दीप शिखा आदि के द्वारा जनरल इंटेलिजेंस में अद्भुत प्रदर्शन कर आगंतुकों को को अचंभित किया तो दूसरी और अपनी गणितीय प्रतिभा का परिचय देते हुए सुरभि, दिव्यांशी, न्रार्वी,प्रियल, जीव, राजू ने अबेकस एक्टिविटी के द्वारा बड़ी-बड़ी गणनाओं को सहजता से करके सभी अतिथियों को आश्चर्यचकित किया किया। इस अवसर पर आभिवावक अविका अडूकिया,पार्षद अंजू महमीया,दिनेश मोदी,प्रोफेसर दीपक महमीया, सुगानी कुलहरी, दीपिका सहित 1436 अभिवावकों ने समस्त व्यवस्थाओ को सराहा। सेमिनार का आयोजन विशाल शर्मा, श्रुति त्रिपाठी, उषा तंवर, काजल शर्मा ,सरिता राव व विभा गुप्ता के सहयोग से हुआ। इस अवसर पर गुलजार खान,पूर्णमल गजराज,के एल लाठ,सुरेश भालोठिया,कविता सोनी,प्रकाश स्वामी सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

MD School Chirawa: एमडी स्कूल चिड़ावा के रिकॉर्ड 53 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90 प्रतिशत से अधिक अंक, निकाली विजयोत्सव रैली

Report Times

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को​ दिया झटका, जीपीएफ पर नहीं बढ़ाया ब्याज

Report Times

हरियाणा की डांसर सपना चौधरी क्या लखनऊ कोर्ट में करेंगी सरेंडर?

Report Times

Leave a Comment