Report Times
latestOtherकरियरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशव्यापारिक खबरस्पेशल

इन 5 कारणों से 7 दिनों में 3,240 रुपए सस्ता गोल्ड, क्या फिर बन पाएगा रिकॉर्ड?

REPORT TIMES : लगातार 7वें कारोबारी दिन देश की राजधानी दिल्ली में गोल्ड की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. खास बात तो ये है कि इन 7 दिनों में गोल्ड की कीमत में 3200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. सोने की कीमत में गिरावट के पीछे कई कारण माने जा रहे हैं. जिसमें डॉलर इंडेक्स में गिरावट, महंगाई में कमी आना, इकोनॉमिक और जियो पॉजिटिकल टेंशन कम होना, ईरान इजराइल टेंशन में कमी आना औ सेफ हैवन की डिमांड में कमी आना अहम कारण माने जा रहे हैं. जानकारों की मानें जिस तरह से ईरान और इजराइल के बीच तल्खी है और अमेरिका इजराइल को सपोर्ट कर रहा है. साथ ही ईरान अपने परमाणू प्रोग्राम को फिर से शुरू कर रहा है.

उससे लगता है कि मिडिल ईस्ट में एक बार फिर से टेंशन में इजाफा देखने को मिल सकता है. ऐसे में गोल्ड की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर दिल्ली में गोल्ड की कीमतें कितनी हो गई हैं?

दिल्ली में फिर सस्ता हुआ गोल्ड

अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में में सोने का भाव सोमवार को 200 रुपए घटकर 97,470 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया. 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव शुक्रवार को 97,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा था. सोने के भाव में लगातार सातवें दिन गिरावट जारी रखते हुए 99.5 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 150 रुपए घटकर 97,050 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया. पिछले कारोबारी सत्र में यह 97,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी सोमवार को 200 रुपये घटकर 1,02,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई. शुक्रवार को चांदी 1,03,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 520 रुपये

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त में आपूर्ति वाले सोने का वायदा भाव 520 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत बढ़कर 95,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 12.06 डॉलर या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 3,286.31 डॉलर प्रति औंस हो गया.

7 दिनों से लगातार सस्ता हो रहा गोल्ड

तारीख सोने के भाव में कितनी कमी (रुपए में प्रति 10 ग्राम)
19 जून 150
20 जून 600
23 जून 160
24 जून 900
25 जून 200
26 जून कोई बदलाव नहीं
27 जून 930
30 जून 200
सोर्स अखिल भारतीय सर्राफा संघ

क्यों सस्ता हो रहा है सोना?

  1. डॉलर इंडेक्स में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. खास बात तो ये है कि डॉलर इंडेक्स में करीब एक महीने में डेढ़ फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है.
  2. सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के बाकी देशों में महंगाई में कमी देखने को मिली है. उसका कारण है कच्चे तेल की कीमतों में गिरवट. जोकि 78 डॉलर से 67 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है.
  3. वहीं दूसरी ओर इकोनॉमिक और जियो पॉजिटिकल टेंशन में भी काफी कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से सोने के भाव में कमी देखने को मिली है.
  4. इसके अलावा ईरान इजराइल टेंशन में भी कमी आई है. बीते एक हफ्ते से दोनों देशों ने सीजफायर का सम्मान किया है. जिसका असर गोल्ड की कीमतों में देखने को मिला है.
  5. वहीं दूसरी ओर गोल्ड को सेफ हैवन के तौर पर देखा जाता है. हाल के दिनों में इस सेफ हैवन की डिमांड में कमी देखने को मिली है. जिसकी वजह से सोना सस्ता हुआ है.

क्या कहते हैं जानकार?

अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) चिंतन मेहता ने कहा कि भू-राजनीतिक और आर्थिक अनिश्चितताओं के कम होने से सोने पर दबाव बना हुआ है. पश्चिम एशिया में तनाव कम होने और अमेरिका के साथ व्यापार समझौतों पर प्रगति से सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की तत्काल आवश्यकता कम हो रही है. मेहता ने कहा कि इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से मुद्रास्फीति संबंधी चिंताएं कम हो रही हैं जिससे महंगाई से बचाव के रूप में सोने का आकर्षण और कम हो रहा है.

Related posts

झुंझुनूं : 3 नए केस पॉजिटिव, 6 हुए रिकवर

Report Times

राजस्थान में सरकार खत्म हो चुकी, अब सिर्फ सर्कस बचा है- गजेंद्र सिंह शेखावत

Report Times

महालक्ष्मी ज्वैलर्स के नए प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज

Report Times

Leave a Comment