चिड़ावा। खांडल विप्र सभा शाखा चिड़ावा की बैठक खांडल भवन में रखी गई। बैठक की अध्यक्षता देवेंद्र चोटिया और उपाध्यक्ष मनोज माटोलिया ने की।
Advertisement
Advertisement
बैठक में खांडल भवन की मरम्मत करवाने, सामाजिक जागरूकता पैदा करने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में काशीराम सुंदरिया, विकास कुमार, हेमंत कुमार पीपलवा, शुभराम सुंदरिया, चिरंजीलाल जोशी, दुर्गाप्रशाद जोशी, दामोदर सुंदरिया, राकेश, श्यामसुंदर माटोलिया, पवन नवहाल, शरद शर्मा, पवन कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
Advertisement
Advertisement