बड़े भाई-बहन के साथ मेले में गई 16 साल की लड़की गायब हो गई। मेले में वह भाई-बहन को पानी पूरी खाने की बात कहकर अलग हो गई थी। इसके बाद से लड़की का कोई सुराग नहीं लगा। परिजन का कहना है कि लड़की को किडनैप किया गया है। घटना झुंझुनूं जिले के बगड़ थाना इलाके के गांव इंडाली में 26 अगस्त को हुई थी। लड़की के पिता ने बगड़ थाने में किडनैपिंग की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में पिता ने बताया- मेरी 16 साल की बेटी 26 अगस्त को इंडाली गांव में ही अपनी बहन और भाई के साथ मेला देखने के लिए घर से निकली थी। मेला इंडाली गांव में ही भर रहा था। शाम 4 बजे वह अपनी बड़ी बहन और भाई के साथ घर से निकली थी। मेले में पहुंचने के बाद उसने पानी पूरी खाने की बात कही। इसके बाद भाई बहनों को छोड़कर पानी पूरी खाने के लिए चली गई।
काफी देर तक वह नहीं लौटी तो भाई बहन उसे तलाशने लगे। वह मेले में नहीं मिली। शाम 5 बजे बच्चों ने घर लौटकर पिता को जानकारी दी। इसके बाद पिता और परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू किया लेकिन कहीं भी लड़की का पता नहीं लगा। पिता ने रिपोर्ट में बताया- मैंने उसे रिश्तेदारों, गांव में और आसपास के क्षेत्र में तलाश किया, लेकिन बेटी नहीं मिली। नाबालिग बेटी का किसी ने मेले से अपहरण कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। बगड़ थानाधिकारी ने बताया- लड़की की तलाश की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी भी देखे हैं। कुछ लोगों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस की टीम लड़की की तलाश में लगी है। जल्दी मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।