Report Times
latestOtherचूरूजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानसीकरसोशल-वायरलस्पेशलहादसा

सालासर बालाजी दर्शन करने जा रहे परिवार का भीषण हादसा, महिला समेत 3 की मौत, नहर में बही कार

REPORT TIMES : सालासर दर्शन के लिए जा रहा परिवार एक दर्दनाक दुर्घटना का शिकार हो गया, दुर्घटना उस समय हुई जब बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर लखूवाली के पास इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी. दुर्घटना में परिवार के तीन लोगों की दुखद मौत हो गई वहीं 3 लोगों को सकुशल बचा लिया गया. पुलिस की तत्परता और सतर्कता के चलते चार लोगों को तुरन्त बाहर निकाल लिया गया था. जिसमें से एक महिला की मौत हो गई थी, वहीं दो जनों का शव बुधवार सुबह नहर से निकाला जा सका.

डीएसपी मीनाक्षी ने बताया कि सुबह 7 बजे लखूवाली पुलिस चौकी पर सूचना मिली कि एक बोलेरो गाड़ी नहर में गिर गई. जिस पर तुरंत लखूवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रस्से फेंककर चार जनों कमलजीत कौर (46) पत्नी गुरदर्शन सिंह वार्ड 53 सुरेशिया जंक्शन, उसके पुत्र जसप्रीत (20), पुत्री रमनदीप कौर (22) व गुरदर्शन के ममेरे भाई लखवीर सिंह (32) को बाहर निकाल लिया गया.

एक महिला की भी हुई मौत 

घायलों को तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रावतसर के जाया गया जहां चिकित्सकों ने कमलजीत कौर को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं बाकि तीन को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं अन्य की तलाश और गाड़ी की तलाश में ग्रामीण गोताखोरों और आपदा प्रबंधन टीम ने नहर में रेस्क्यू शुरू किया. करीब 6 घंटे के बाद गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाल लिया गया. लेकिन दो अन्य का सुराग नहीं लग पाया.

बचाव कर्मियों ने बाहर निकाले शव 

वहीं गाड़ी में सवार गुरदर्शन सिंह (50) पुत्र चंद सिंह रामगढिया वार्ड 53 सुरेशिया व उसका ममेरा भाई मनप्रीत (30) पुत्र महेंद्र सिंह बह गए. जिनकी तलाश में मंगलवार पूरे दिन पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें इंदिरा नहर गांधी में अभियान चलाए रहे लेकिन दोनों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

बुधवार सुबह तलाश के दौरान गुरदर्शन और मनप्रीत के शव नहर से बरामद कर लिए गया. पानी के तेज बहाव के साथ दोनों शव आगे बह गए थे. एक का शव इंदिरा गांधी नहर में ही आगे मिला वहीं दूसरा शव सूरतगढ़ ब्रांच में मिला. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो के सुपुर्द कर दिए गए हैं.

दुर्घटना की सूचना पर जुटी रही भीड़

बोलेरो गाड़ी सहित 6 लोगों के नहर में गिरने के दुखद हादसे की सूचना मिलने पर नहर किनारे भीड़ जुट गई. मौके पर ग्रामीणों के अलावा मेगा हाइवे के वाहनों के रुक रुक कर देखने का सिलसिला पूरे दिन जारी रहा.

Related posts

कंगना-दीपिका फिटनेस में देती हैं टक्कर Anjali Arora, इनसे लें टिप्स

Report Times

शहीद हुआ राजस्थान का एक और लाल, गांव पहुंचा पार्थिव शरीर; राष्ट्रीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

Report Times

साक्षरता मार्च का आयोजन

Report Times

Leave a Comment