Report Times
latestOtherकरियरखेलझुंझुनूंटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजस्थानस्पेशल

छात्रा शीतल ने पैरा ओलिंपिक में जीता ब्रॉन्ज मेडल: तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मुकाम; JJT यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट है

जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा शीतल देवी ने पैरा ओलिंपिक गेम्स के तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मिक्स टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शीतल देवी ने मिक्स टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर 1399 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रथम रेंक हासिल की। इसके बाद एलिमिनेशन राउंड में उन्हें ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त हुआ। शीतल और राकेश की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इटली के मैटियो बोनासिना और एलियोनोरा सारती की जोड़ी को 156-155 के स्कोर से मात दी।

शीतल वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर हैं। वे विश्व की प्रथम आर्मलेस महिला आर्चर हैं। उन्होंने ओलिंपिक में यह कारनामा किया। इससे पहले इसी पेरिस पैरालिंपिक में व्यक्तिगत तीरंदाजी में भी शीतल क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक खेली है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने खुशी जताते हुए शीतल को बधाई दी। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ महेश सिंह राजपूत, डॉ सुरेन्द्र कुमार, पीआरओ रामनिवास सोनी, इकराम कुरेशी, कपिल जानू, आर्चरी कोच ऋतिक कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

Related posts

पिलानी विधानसभा सीट पर कांग्रेस को मिली थी जीत, BJP पलटवार करने को तैयार

Report Times

अमरनाथ यात्रा : भारी बारिश के चलते एक बार फिर अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है

Report Times

नंगली सलेदी सिंह गांव में खुला महिला प्रशिक्षण केंद्र:महिलाओं को बनाया जाएगा आत्मनिर्भर, हर समूह को 75 हजार रुपए राशि प्रदान की

Report Times

Leave a Comment