जेजेटी यूनिवर्सिटी की छात्रा शीतल देवी ने पैरा ओलिंपिक गेम्स के तीरंदाजी के कंपाउंड इवेंट में मिक्स टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। यूनिवर्सिटी के खेल निदेशक डॉ अरुण कुमार ने बताया कि शीतल देवी ने मिक्स टीम स्पर्धा में राकेश कुमार के साथ मिलकर 1399 अंक के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाकर प्रथम रेंक हासिल की। इसके बाद एलिमिनेशन राउंड में उन्हें ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त हुआ। शीतल और राकेश की जोड़ी ने ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में इटली के मैटियो बोनासिना और एलियोनोरा सारती की जोड़ी को 156-155 के स्कोर से मात दी।
शीतल वर्तमान वर्ल्ड रैंकिंग में प्रथम स्थान पर हैं। वे विश्व की प्रथम आर्मलेस महिला आर्चर हैं। उन्होंने ओलिंपिक में यह कारनामा किया। इससे पहले इसी पेरिस पैरालिंपिक में व्यक्तिगत तीरंदाजी में भी शीतल क्वार्टर फाइनल मुकाबले तक खेली है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला और प्रेसिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने खुशी जताते हुए शीतल को बधाई दी। इस मौके पर रजिस्ट्रार डॉ अजीत कस्वां, मुख्य वित्त अधिकारी डॉ अमन गुप्ता, डॉ मधु गुप्ता, डॉ रामदर्शन फोगाट, डॉ महेश सिंह राजपूत, डॉ सुरेन्द्र कुमार, पीआरओ रामनिवास सोनी, इकराम कुरेशी, कपिल जानू, आर्चरी कोच ऋतिक कुमार एवं अन्य सभी स्टाफ सदस्यों ने शीतल को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।