Report Times
latestOtherकरियरकार्रवाईक्राइमखेलटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशराजनीतिसोशल-वायरलस्पेशल

कांग्रेस छोड़ दो वरना… व्हॉट्सएप पर पहलवान बजरंग पूनिया को मिली जान से मारने की धमकी

देश के स्टार पहलवान और कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया को जान से मारने की धमकी दी गई है. उन्हें व्हॉट्सएप पर मैसेज करके अनजान शख्स ने कांग्रेस को छोड़ देने की हिदायत दी है. व्हॉट्सएप पर आए इस मैसेज के बारे में बजरंग पूनिया ने हरियाणा के सोनीपत में पुलिस से शिकायत की है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बजरंग पूनिया को रविवार को एक विदेशी नंबर से व्हॉट्स एप मैसेज आया. शख्स ने बजरंग पूनिया को मैसेज में कांग्रेस पार्टी को छोड़ देने के लिए कहा है. पहलवान बजरंग पूनिया ने हाल ही में कांग्रेस पार्टी जॉइन की है. उन्हें कांग्रेस पार्टी ने किसान कांग्रेस का वर्किंग चेयरमैन बनाया है. उनके कांग्रेस जॉइन करने के बाद ही उन्हें व्हॉट्स एप पर यह मैसेज मिला है.

पूरे मामले की पुलिस से शिकायत

बजरंग ने पुलिस को दी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि मैसेज में अनजान शख्स ने लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़ दें, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो यह उनके और परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा. उन्होंने बताया कि मैसेज में ये भी लिखा है कि अगर उन्होंने यह बात नहीं मानी तो यह मैसेज आखिरी मैसेज होगा. बजरंग ने पूरे मामले की शिकायत सोनीपत के बहालगढ़ थाने में की है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

शुक्रवार को ली है कांग्रेस की सदस्यता

देश के स्टार पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने हरियाणा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस की सदस्यता ली है. विनेश फोगाट जुलाना सीट से चुनाव लड़ने जा रही हैं. हालांकि बजरंग पूनिया चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. सदस्यता लेने से पहले दोनों पहलवान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिले. कांग्रेस जॉइन करने से पहले दोनों ने अपनी रेलवे की नौकरी से भी इस्तीफा दे दिया है. हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होना है जबकि चुनावी नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित होंगे.

Related posts

राजस्थान में बिजली संकट गहरा सकता है, कोल खनन की मांग लेकर अधिकारी पहुंचे छत्तीसगढ़

Report Times

भोपाल: लोगों के देखते-देखते उफनाती झील में डूब गया बड़ा बोट, वीडियो हो रहा है वायरल

Report Times

Leave a Comment