चिड़ावा। शहर के मंड्रेला बाइपास पर स्थित परमहंस (पीसीपी) स्कूल के फाउंडेशन विंग में (जेईई, प्री फाउंडेशन व नीट) में अवार्ड सेरेमनी और मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ संस्था संरक्षक बिरजूराम, निदेशक विक्रम जांगिड़, सह निदेशक मनोज जांगिड़ ने किया। माइनर टेस्ट में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को मोमेंटो, पानी की बोतल देकर सम्मानित किया गया। निदेशक जांगिड़ ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में अंशिक, समीक्षा, याशिका, प्रतिभा, सलोनी, अंकित जांगिड़, वैनवी, अश्मि का सम्मान किया गया। आयोजन में संस्था एकेडमिक हेड राकेश पालावत, सुभाष बलौदा, भूपेंद्र, नीतू सिंह, इंदु शर्मा, संजू पायल, सुमन लता, अखिलेश चौधरी, मनरूप सिंह, सज्जन डांगी, सूर्यपाल, कमलेश राव, विकास शर्मा, दीपक पाटीदार, उपदेश मान, वसीम अली, सौरभ, गोपाल शर्मा, मोहम्मद इकराम, पंकज यादव, सीमा मान, अनुज कुमार, सुरेंद्र जांगिड़, विजेंद्र जांगिड़, मनीष जांगिड़, विकास बराला, गुरमीत सिंह, प्रदीप, मनोज, महेश, सोमवीर यादव, रमेश, धर्मपाल, रामप्रसाद, सुनील आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।