चिड़ावा। शहर की स्टेशन रोड स्थित पंचायत समिति में वीसी रूम में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। तहसीलदार कमलदीप पूनिया की अध्यक्षता में हुई सुनवाई में कुल 17 प्रकरण आए। जिनमें ज्यादातर बिजली विभाग से जुड़ी समस्याओं और राजस्व विभाग से जुड़े हुए प्रकरण रहे। शहर में जगह जगह जल भराव से हो रही समस्या के निस्तारण के लिए शहर में नगरपालिका को ज्यादा जल भराव होने पर जल निकासी करवाने के निर्देश दिए गए।
वहीं बिजली से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण को लेकर एईएन को आदेशित किया गया। जन सुनवाई में 6 प्रकरण विद्युत विभाग, 5 प्रकरण राजस्व विभाग, 3 प्रकरण नगरपालिका और एक – एक प्रकरण पीएचईडी, मेडिकल से जुड़ा हुआ भी आया। पेयजल समस्या, अतिक्रमण और अन्य समस्याओं को भी लोगों ने तहसीलदार के सामने रखा। जिसको लेकर तहसीलदार ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार कमलदीप पूनिया, डॉ. विश्वदीप स्वामी, पीडब्ल्यूडी एईएन बुधराम मीणा, बिजली विभाग के एईएन मायालाल, सीडीपीओ डॉ. प्रभा लांबा, प्रोग्रामर अनीता, एसीबीईओ कयामुद्दीन, एएओ मोनिका यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।