चिड़ावा। पटवारियों ने राजस्थान पटवार संघ की उपशखा के बैनर तले राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव को ज्ञापन भेजकर पटवारियों ने अपनी मांगे रखी हैं। मांगों को लेकर पटवारी लंबे समय से आंदोलनरत हैं। एसडीएम की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार को दिए ज्ञापन में लिखा है कि राजस्व कर्मियों की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन देकर ध्यान आकृष्ट किया जा चुका है, लेकिन हर बार अनदेखी की जा रही है। ये अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसलिए जल्द से जल्द पटवारियों की वाजिब मांगों को पूरा किया जाए।

ज्ञापन में की गई है ये मांग
1. राजस्व कार्मिकों को लैपटॉप एवं प्रिन्टर उपलब्ध करवाने की मांग
2. राजस्व सेवा परिषद के लम्बित मागों के क्रियान्वयन की मांग
3. विभागीय पदोन्नती समिति की बैठक समय पर आयोजित कर पदोन्नतियां समयबद्ध तरिके से किये जाने की मांग
4. एक अप्रैल 2023 की स्थिति में भू-प्रबन्ध आयुक्त द्वारा जारी पटवारियान की वरिष्ठता सूची के निरस्ती की मांग
5. राजस्थान तहसीलदार सेवा नियम 1958 के नियम 7 एवं अनुसूची 1 के बिन्दु संख्या 2 में संशोधन की मांग
6. पटवारियों के अभाव अभियोग के निस्तारण के सम्बन्ध में
7. फसल खरीफ की ऑनलाईन गिरदावरी की मांग
इन मांगों को लेकर समय समय पर ज्ञापन दिया गए। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से राजस्थान पटवार संघ में असंतोष व्याप्त है। मांगें नहीं मानने पर पटवारी 19 सितम्बर 2024 से अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राईक कर तहसील/उपखण्ड मुख्यालय पर धरना देंगे।
Advertisement