जयपुर में एक सहकर्मी के युवती से रेप करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर आरोपी सहकर्मी ने शादी करने का वादा किया। युवती के प्रेग्नेंट होने का पता चलने पर उसे छोड़कर भाग निकला। शिप्रापथ थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच SHO (शिप्रापथ) अमित कुमार कर रहे हैं। पुलिस ने बताया- अजमेर निवासी 25 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह मानसरोवर में रहकर एक कंपनी में जॉब करती है। कंपनी में जॉब के दौरान सीनियर से मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान आरोपी ने उससे दोस्ती कर ली। लंच-डीनर पर ले जाने के दौरान जॉब में कोई भी परेशानी आने पर मदद की कहकर विश्वास में ले लिया। दोस्ती के दौरान बातचीत में आरोपी ने शादी करने के लिए प्रपोज किया। मना करने पर सुसाइड करने की धमकी देने लगा। जैसे-तैसे विश्वास में लेकर शादी के लिए तैयार कर लिया।
अबॉर्शन कराने का दबाव बनाया
आरोप है कि जनवरी 2024 में मिलने के बहाने मानसरोवर स्थित एक होटल में बुलाया। मिलने जाने पर आरोपी ने जबरन रेप किया। विरोध करने पर जल्द शादी करने का वादा किया। शादी करने का झांसा देकर लगातार रेप करने लगा। पिछले 6 महीने से देहशोषण के दौरान जुलाई-2024 में प्रेग्नेंट होने का पता चला। शादी करने की कहने पर आरोपी अबॉर्शन कराने का दबाव बनाने लगा। मना कर घरवालों को बताने की कहने पर आरोपी भाग निकला। धोखे का एहसास होने पर पीड़िता ने आरोपी सहकर्मी के खिलाफ शिप्रापथ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।