Report Times
latestOtherअजमेरकार्रवाईक्राइमटॉप न्यूज़ताजा खबरेंधर्म-कर्मराजस्थानविरोध प्रदर्शनस्पेशल

अजमेर में जमीनी विवाद पर फायरिंग, एक की मौत कई घायल, JCB में लगाई आग

राजस्थान में अजमेर जिले के रूपनगढ़ में जमीन विवाद में किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम  सिनोदिया के बेटे भंवर  सिनोदिया की हत्या के आरोप में बलवाराम चौधरी जेल में सजा काट रहे है. इसी बीच रविवार को उसके भांजे और  साथियों  ने उनकी रूपनगर स्थित श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध करते हुए हमला कर दिया. हमले के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और जेसीबी में आग लगा दी.घटना के बाद इलाके के बाजार बंद हो गए.

Advertisement

इलाके में बनी तनाव की स्थिति

Advertisement

फायरिंग और आगजनी की खबर के बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. साथ ही स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे इलाके में पुलिस बल भी तैनात किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, किशनगढ़ के पूर्व विधायक नाथूराम सिंदोइया के बेटे भंवर सिंदोइया हत्याकांड के आरोपी बलवाराम चौधरी के भतीजे दिनेश चौधरी ने रूपनगढ़ में श्वेतांबर जैन समाज छात्रावास की जमीन पर बनाई जा रही दुकानों का विरोध कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया.

Advertisement

Advertisement

पुलिस बल तैनात

Advertisement

इसी दौरान बलवाराम चौधरी के साथियों ने आकर मौके से दुकान बनाने वाले ग्रामीणों के साथ मारपीट की और जेसीबी से दुकान तोड़ने की भी कोशिश की. इस बात को लेकर रुपनगढ़ के ग्रामीण एकत्र होकर जेसीबी के साथ तोड़ फोड़ की. वही दूसरी तरफ मारपीट करने आए बलवाराम चौधरी के भांजे दिनेश चौधरी ने  करीब तीन-चार राउंड फायर किया. जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. इस मारपीट में तीन-चार व्यक्ति घायल हो गए, जिसमें ग्रामीण नारायण कुमावत को गंभीर अवस्था में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.

Advertisement

जानें क्या था मामला

Advertisement

कांग्रेस के पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया के पुत्र भंवर सिनोदिया की 9 मार्च 2011 को जमीनी विवाद को लेकर बलभा जाट, सिकंदर, शहजाद सहित अन्य आरोपियों ने अपहरण कर साली के जंगल में हत्या कर दी थी. भागचंद चोटिया भंवर सिनोदिया के अपहरण का एकमात्र मुख्य चश्मदीद गवाह था.

Advertisement
Advertisement

Related posts

भाजपा ने पूर्वोत्तर में ‘भ्रष्टाचार की संस्कृति’ को समाप्त किया: अमित शाह

Report Times

हिमाचल प्रदेश में वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 5.02% मतदान दर्ज; मतदान केंद्रों के बाहर लगीं लाइनें

Report Times

सफेद कुर्ता-पैजामा, छाती में तीन गोलियां, 48 दिन बाद अतीक का बेटा असद और गुलाम ढेर

Report Times

Leave a Comment