राजस्थान में जैसलमेर जिले के साथ जोधपुर और बाड़मेर के कुछ भागों से आज मानसून की विदाई हो गई। सामान्यतः इसकी शुरुआत 17 सितंबर से हो जाती है, लेकिन इस बार 6 दिन की देरी से हुई है। मौसम विशेषज्ञों ने यहां मानसून की विदाई की परिस्थितियां अनुकूल बताई थी। लगातार यहां टेम्प्रेचर बढ़ने, आसमान साफ रहने और बारिश नहीं होने से नमी भी कम हो गई है। बीकानेर, गंगानगर के कुछ हिस्सों से मानसून अगले 24 से 48 घंटे के दौरान विदा हो सकता है।
बारिश का दौर थमा, पारा बढ़ा
उधर, बारिश का दौर थमने के साथ अब पारा फिर से चढ़ने लगा है। रविवार को पश्चिमी राजस्थान के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक आ गया। जैसलमेर, गंगानगर, बीकानेर में दिन में गर्मी ने परेशान किया।
पूरे प्रदेश में केवल उदयपुर ही ऐसा शहर रहा, जहां दोपहर बाद हल्की बारिश हुई। अब राज्य में बारिश का दौर थम गया है। 26 सितंबर को 6 जिलों में एक बार फिर हल्की बारिश का दौर आएगा। अब तक प्रदेश में 57% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की रिपोर्ट देखें तो पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा गर्मी जैसलमेर में रही, जहां दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यहां सुबह से आसमान साफ रहने से धूप तेज रही और देर शाम तक गर्मी रही।
बीकानेर-बाड़मेर सहित कई जिलों में पारा 37 के पार
गंगानगर में भी कल (22 सितंबर 2024) दिन का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 39, बाड़मेर में 38.4, धौलपुर-फतेहपुर में 37.8, जालोर में 37.4, जोधपुर, करौली, हनुमानगढ़, सीकर और चूरू में 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इधर उदयपुर और उसके आसपास के जिलों में दोपहर बाद आसमान में बादल छाए और कई जगह हल्की बारिश हुई।
जयपुर में दिनभर गर्मी, शाम को राहत
राजधानी जयपुर में कल (22 सितंबर 2024) दिनभर आसमान साफ रहा और तेज धूप रही। दिन में यहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जयपुर में कुछ जगहों पर बादल भी छाए, लेकिन बरसे नहीं। पूरे दिन मौसम ड्राय रहा। शाम होने के बाद जब तापमान गिरा तो उसके साथ हल्की ठंडी हवाएं चलने लगी और लोगों को गर्मी से राहत मिली।
अब तक औसत से 57 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस सीजन औसत से 57 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 22 सितंबर तक औसत बरसात 426.7MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 671.9MM बरसात हो चुकी है।
अब आगे क्या?
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर की ओर से 25 सितंबर तक राजस्थान में कहीं भी मध्यम से तेज बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया। इस दौरान प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर मौसम ड्राई रहने की संभावना जताई है। 26 सितंबर को बारां, झालावाड़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और उदयपुर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।