नूंह में जननायक जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला मंगलवार को बडकली चौक पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जेजेपी का राज आने पर महिलाओं को टीचर-लेक्चर- प्रोफेसर जैसे सरकारी पदों में 50 प्रतिशत आरक्षण देगें। ड्रेन के माध्यम से पानी निकालने की व्यवस्था करेंगे। मुंबई एक्सप्रेस-वे के कट के नजदीक 2000 एकड़ में इंडस्ट्रियल हब बनाएंगे।
उन्होंने नूंह की तीनों विधानसभा सीट नुह, फिरोजपुर झिरका तथा पुन्हाना के जेजेपी-असपा गठबंधन प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने अपील की है। चौटाला ने कहा कि शासन में रहकर हमने पलवल-हथीन से मेवात को आने वाली सड़कों का निर्माण कराया। एटीएल जैसी बड़ी कंपनियों को रोजकामेव में स्थापित कराकर नौकरियों के अवसर खोलें। पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत हिस्सेदारी दी।उन्होंने कहा कि मेवात की दुख की घड़ी में हम मेवात के लोगों के साथ खड़े रहे। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार बनने पर मेवात के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। जेजेपी के जिला प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन ने बताया कि जनसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन, फिरोजपुर झिरका प्रत्याशी जान मोहम्मद,नूंह प्रत्याशी वीरेंद्र गांगुली और पुनहाना प्रत्याशी अत्ताउल्लाह खान ने भी अपना संबोधन दिया।