हाऊसिंग बोर्ड में जेबी शाह कॉलेज के पास एक वकील पर कुछ बदमाशों ने हमला कर दिया। गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। वकीलों से भी मारपीट की। वकील शिव कुमार जेवरिया बुधवार रात अपने घर जा रहे थे। इस दौरान सरस डेयरी पर दूध लेने रुक गए। इस दौरान वकील की गाड़ी को अज्ञात बदमाशों ने वकील की गाड़ी को टक्कर मार दी। वकील जेवरिया गाड़ी से नीचे उतरे तो बदमाशों ने हमला कर दिया।
उनकी गाड़ी भी तोड़ फोड़ कर दी। इसके बाद बदमाश, उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। वकील ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस को दी शिकायत में शिव कुमार जेवरिया ने बताया कि वह झुंझुनूं के जीत नगर के रहने वाले हैं। वह झुंझुनूं कोर्ट में वकील हैं। मंडावा मोड़ से अपने घर जा रहे थे। उसी वक्त जेबी शाह कॉलेज के पास सरस डेयरी पर अपनी कार को दूध लेने के लिए रोका। करीब 10 मिनट बाद वे यहां से सामान लेकर अपनी गाड़ी में बैठे। इसी दौरान एक कार आई और गाड़ी को टक्कर मार दी। वकील के साथ भी मारपीट की। आरोपियों ने उनकी कार पर डंडे बरसा कर क्षतिग्रस्त कर दिया।