Report Times
latestOtherकरियरजयपुरटॉप न्यूज़ताजा खबरेंराजनीतिराजस्थानस्पेशल

बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री ने जताई नाराजगी:सवा करोड़ सदस्य बनाने थे, अभी सिर्फ 23 लाख बने; बीएल संतोष ने पूछा कारण

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष ने प्रदेश में बीजेपी के सदस्यता अभियान की धीमी गति को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बीजेपी के प्रदेश स्तर और जिला संयोजकों की बैठक में कम सदस्य बनाने के पीछे कारण पूछे। इस पर संयोजकों ने कहा- इस समय खेती का समय चल रहा है, जिसके चलते सदस्यता कम रही है। बीएल संतोष ने कहा कि लोग खेती में व्यस्त हैं तो खेतों में जाकर सदस्य बनाएं। उन्होंने कहा- मैं यहां एक-एक व्यक्ति का रिकॉर्ड देखने आया हूं। किस व्यक्ति ने अपने मोबाइल से कितने सदस्य बनाए। दरअसल, प्रदेश में 15 अक्टूबर तक सवा करोड़ बीजेपी सदस्य बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अभी तक 23 लाख सदस्य ही बने हैं। बैठक में कई संयोजकों ने सदस्य बनाने की प्रोसेस में दिक्कत भी बताई। इस पर बीएल संतोष ने कहा- राजस्थान में बड़ी संख्या में बीजेपी के जनप्रतिनिधि हैं। क्या आपने अपने जिले के जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य और पार्षदों की बैठक ली। बीएल संतोष ने निर्देश दिए कि इन सभी को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाए।

Advertisement

Advertisement

30 सितंबर को खत्म होगा पहला चरण

Advertisement

देशभर में बीजेपी का सदस्यता अभियान चल रहा है। 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदस्य बनाकर इस अभियान की शुरुआत हुई थी। प्रदेश में अभियान की शुरुआत 3 सितंबर को की गई थी। अभियान का पहला चरण 30 सितंबर को खत्म होगा। दूसरा चरण एक अक्टूबर से शुरू होगा।

Advertisement

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बोले-कश्मीर में विपक्ष जीता तो पत्थरबाज आ जाएंगे

Advertisement

बैठक में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि आज देश-प्रदेश का नागरिक बीजेपी से जुड़ने के लिए उत्साहित है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज विपक्ष अराजकता और भ्रम पैदा करने की राजनीति कर रहा है। मदन राठौड़ ने कहा- ये लोग कहते हैं कि अगर कश्मीर में उनकी सरकार आती है तो ये पहले जैसी स्थिति बना देंगे। मतलब ये लोग आर्टिकल 370 को फिर से बहाल करेंगे। अगर कश्मीर में इनकी सरकार बनेगी, तो कश्मीर में फिर से पत्थरबाज भी आ जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

Related posts

टाटा अल्ट्रोज ऑटोमैटिक कार भारत में लॉन्च; जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स, बलेनो से होगी टक्कर

Report Times

वार्ड 10 के लोगों ने जलदाय कार्यालय में किया प्रदर्शन, बोले-जल्द ही समाधान नहीं होगा तो करेंगे आंदोलन

Report Times

दमन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवनी एवं प्रधानमंत्री के कार्यकाल को प्रदर्शित करती हुई एक प्रदर्शनी लगाई।

Report Times

Leave a Comment