Report Times
CHIRAWAEDUCATIONlatestOtherचिड़ावाज्यश्रीश्यामताजा खबरेंदेशराजस्थान

चिडावा कॉलेज में बालदिवस के उपलक्ष में फूड स्टॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

चिड़ावा। रिपोर्ट टाइम्स।

सोमानी एज्यूकेशन ट्रस्ट द्वारा स्थापित एवं संचालित
चिडावा कॉलेज चिडावा में आज को बालदिवस के उपलक्ष में फूड स्टॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढचढ के भाग लिया तथा अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया महाविद्यालय की तीनों फैकल्टी से नौ टीमों ने भागीदारी की फूड स्टॉल की इस रोचक प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा जिसमें डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ, सरिता सैनी, इतिका जांगिड और कुलदीप भगत सम्मिलित थे, निम्न प्रतिभागियों को श्रेष्ठता कम से पुरस्कार के लिए
चयनित किया गया ।

प्रथम स्थान- खाओ-पीओ स्टॉल भेल पूरी एवं नींबू पानी
निर्माता – सफ़ा समूह

द्वितीय स्थान- सुकून चाय चाय एवं सैंडविच मेकर्स – सचिन ग्रुप

तृतीय स्थान – कस्टर्ड स्टोर कस्टर्ड फूट मेकर्स- विशाल ग्रुप

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ऋचा कुलश्रेष्ठ ने बताया कि महाविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही सह शैक्षणिक गतिविधियों का होना भी व्यक्तित्व विकास के लिए आवश्यक है ।
इस अवसर पर संस्थान के सभी कार्मिक उपस्थित थे

Related posts

पशु अस्पताल में की दवाइयां भेंट

Report Times

चिड़ावा में किसान मेला: किसानों को बेहतर फसल प्रबंधन को लेकर जिलास्तरीय किसान मेला चार को, खरीफ फसल और आधुनिक खेती पर रहेगा फोकस

Report Times

पटना एयरपाेर्ट टर्मिनल:15 कराेड़ से एयरपाेर्ट पर 5 एरोब्रिज बनाएगी इंडोनेशिया की कंपनी

Report Times

Leave a Comment