Report Times
latestOtherछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़ताजा खबरेंदेशसोशल-वायरल

जंगली हाथियों के हमले में पति को कुचलकर मारा, पत्नी घायल

छत्तीसगढ़ । रिपोर्ट टाइम्स।

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में हाथियों के झुंड ने अपने घर के बाहर सो रहे कपल पर हमला कर दिया. हमले में बुजुर्ग पति की मौत हो गई और उनकी पत्नी ने भागकर अपनी जान बचाई. ये मामला राजपुर वन परिक्षेत्र इलाके में आने वाले चिलमा गांव का है जहां बीती रात चमरा पिता लोया पहाड़ी कोरवा अपनी पत्नी के साथ पस्ता बाजार आया हुआ था, जहां दोनों पति-पत्नी ने शराब पी और वापस घर के लिए निकले.

दोनों को घर लौटने में ज्यादा रात हो गई थी और दोनों ही शराब के नशे में धुत थे. इसलिए वह जंगल किनारे अपने घर के बाहर ही सो गए. वहीं पर आठ जंगली हाथियों का दल आ पहुंचा और कपल पर हमला कर दिया, जिन्हें चिलमा गांव के लोगों और वन विभाग की टीम ने भगाया. इस हमले में हाथियों के दल ने बुजुर्ग चमरा को कुचल कर मार डाला. वहीं मृतक की पत्नी ने भाग कर अपनी जान बचाई. हालांकि इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

43 जंगली हाथियों का दल कर रहा विचरण

जिले में इन दिनों 43 जंगली हाथी अलग-अलग दल में कई इलाकों में विचरण कर रहे हैं. पड़ोसी जिला सूरजपुर से 35 जंगली हाथियों का दल बीते तीन-चार दिनों में राजपुर वन परिक्षेत्र के कई इलाकों में विचरण कर रहे हैं. चिलमा गांव में घटना में मृत 60 वर्षीय चमरा पर हमला करने वाले जंगली हाथी का दल 8 की संख्या में विचरण कर रहा है. फिलहाल, 8 हाथियों का दल महंगाई गांव के जंगल में मौजूद बताया गया है

हाथियों के डर से लोगों में दहशत

जिले में हाथियों की मौजूदगी से लोगों में दहशत का माहौल है. लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. हाथी लगातार फसलों को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ अब लोगों पर भी हमला कर रहे हैं. लोग डर के साए में रात बिताने को मजबूर हैं. उन्हें ये डर बना रहता है कि कहीं उनके घरों पर जंगली हाथियों का झुंड हमला न कर दे. वहीं दूसरी ओर वन विभाग की टीम लगातार हाथियों के दल की मूवमेंट पर नजर बनाई हुई है.

हफ्तेभर में दर्जनों घरों पर हमला

जंगली हाथियों के दल क्षेत्र में जमकर उत्पात मचा रहे हैं. जंगली हाथी बड़े पैमाने पर दिन के समय जंगल में आराम कर रहे हैं और शाम होते ही किसानों की खेत में लगी धान की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इतना ही नहीं हाथी गांव में घुसकर लोगों के घरों में भी जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. बीते एक हफ्ते के अंदर बलरामपुर वन परिक्षेत्र इलाके में आने वाले मुरका गांव में इन्हीं हाथियों के दलों ने दर्जनों घरों में तोड़फोड़ की है.

Related posts

‘अपने अंदर करंट लाओ’, कांग्रेस प्रभारी की दो टूक- कोटा सिस्टम नहीं चलेगा, काम करो-टिकट लो

Report Times

जयपुर में सहकर्मी ने किया युवती से रेप:विरोध करने पर किया शादी का वादा, प्रेग्नेंट होने पर छोड़कर भागा

Report Times

राजपथ का नाम बदलने पर राजनीति, कांग्रेस नेता ने किया समर्थन तो महुआ बोलीं- ये क्या हो रहा है?

Report Times

Leave a Comment