Report Times
latestOtherpoliticsटॉप न्यूज़ताजा खबरेंदिल्लीदेशराजस्थानसोशल-वायरल

कैलाश गहलोत की जगह राघवेंद्र शौकीन बने कैबिनेट मंत्री

दिल्ली। रिपोर्ट टाइम्स।

आम आदमी पार्टी ने सोमवार को ऐलान किया है विधायक रघुविंदर शौकीन दिल्ली कैबिनेट में नए मंत्री होंगे. वह नांगलोई जाट विधानसभा सीट से विधायक हैं. शौकीन को कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद खाली हुए पद के बाद मंत्री बनाया जा रहा है. गहलोत ने बीते दिन आम आदमी पार्टी और मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आज बीजेपी में शामिल हो गए.

रघुविंदर शौकीन को मंत्री बनाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को नए कैबिनेट मंत्री मिलने जा रहे हैं. वह पढ़े-लिखे और दो बार के विधायक हैं. दिल्ली की सीएम आतिशी की सरकार में और अरविंद केजरीवाल की टीम के बेहद ही मेहनती और नांगलोई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक रघुविंदर शौकीन कैबिनेट मंत्री के रूप में काम करेंगे.

मनीष सिसोदिया ने मणिपुर हिंसा पर बीजेपी को घेरा

कैलाश गहलोत के चुनाव लड़ने के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि कैलाश जी के ऊपर है कि वह कहां से चुनाव लड़ेंगे. अभी तक बड़े ही गरिमामय तरीके से रहे हैं. आगे भी यही उम्मीद है कि ऐसे ही रहेंगे. उनको शुभकामनाएं. वहीं, आप नेता ने मणिपुर हिंसा को लेकर बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन का मतलब ही हिंसा, लड़ाई-झगड़े और दंगा है. इनकी सभी सरकारों में ऐसा ही होता है. मणिपुर में आग लगी हुई है और राज्य फिर से पुराने दौर में चला गया है. बीजेपी को सोचना चाहिए कि यह क्यों हुआ.

क्या बोले राघवेंद्र शौकीन

वहीं, राघवेंद्र शौकीन ने कहा कि सबसे पहले आम आदमी पार्टी और शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद कि उन्होंने मुझे मौका दिया. आम आदमी पार्टी सभी समाज के लोगों के साथ खड़ी होती है, चाहे किसान हो या खिलाड़ी. बीजेपी ने हरियाणा में जाट और नॉन जाट में बांटा. उसने हमेशा जाटों के खिलाफ काम किया है, चाहे किसान आंदोलन हो या फिर पहलवानों का मुद्दा हो.

Related posts

जानें क्या है परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024?

Report Times

कांग्रेस के लिए वोट कटवा साबित होंगे ओवैसी? राजस्थान में 40 सीटों पर AIMIM लड़ेगी चुनाव

Report Times

इंटरनेट की लत अफीम जैसी…CM गहलोत बोले-स्पीड थोड़ी ही धीमी हो तो हम बेचैन हो जाते हैं

Report Times

Leave a Comment